Bhilwara News । शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में स्थित भदादा मौहल्ले मे बर्तन व्यापारी घीसू लाल राठी ने अपने पुत्र की शादी मे सरकार के आदेशो का उल्लंघन कर 50 मेहमान के बजाय 250- से 300 मेहमान बुलाने के और इस शादी से 13 जनो के कोरोना पाॅजिटिव होने की खबरे मीडिया मे प्रसारित होने के बाद आखिर प्रशासन चेता और दूल्हे के पिता घीसू लाल के खिलाफ सुभाष नगर थाने मे मामला दर्ज कराया।
घीसू लाल राठी ने शादी से पूर्व एक लिखित मे दिया था की ऊसके बेटे की शादी 13 जून को महेश छात्रावास मे है और दूल्हन सहित उसके परिवार से करेडा से 15 जने तथा उनके परिवार से 35 जने कुल 50 जने होगे और नियमो का पालन करते हुए ।
माॅस्क व सेनेटाइजर का उपयोग करेंगे लेकिन राठी ने निरमो का पूरी तरह से उल्लंघन करते हुए शादी मे मेहमान भी 50 के बजाय 250 से 300 जने बुलाए और इस शादी के बाद आज तक 13 जने पाॅजिटिव आ चुके है तथा 135 क्वारंटाइन है ।
इस सबंधं मे खबरे प्रसारित होने के बाद नायब तहसीलदार शैतान सिंह यादव कारोई जिन्हे अभी भीलवाड़ा मुख्यालय पर लगा रखा है की और से सुभाष नगर थाने मे धारा 186, 269,270,271 ,51 के तहत दूलाहे के पिता घीसू लाल राठी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । मामले की जांच थाना प्रभारी नवनीत व्यास करेंगे ।