भीलवाड़ा मे आज टूटा शतक का क्रम,85 पाॅजिटिव आए

Bhilwara news ।वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण का दौर लगातार जारी है लेकिन आज पॉजिटिव रोगियों का शतक लगने का क्रम टूटा और पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ 85 पर अटकी अर्थात आज एक साथ 85 पॉजिटिव आए बिना मिलाकर भीलवाड़ा में अब पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़कर 7203 हो गई है तथा कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 131 पहुंच गया है जबकि 5750 पॉजिटिव होगी ठीक हो कर घर भी लौट चुके हैं।