Bhilwara news । जिले मे कोरोना वायरस संक्रमण बढता ही जा रहा है । अभी सवेरे आई रिपोर्ट में 2 और पाॅजिटिव आए है । अब भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर 345 हो गई है ।
वही ग्रामीण क्षेत्रों के बजाय शहरी क्षेत्र कोरोना संक्रमण अधिक फैल रहा है । डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की आज सवेरे आई रिपोर्ट में सहाडा क्षेत्र से दो जने पाॅजिटिव आए है ।।