Bhilwara news । जिले सहित शहर मे जिस तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है उसी तेजी से चिकित्सो की टीम का उपचार से संक्रमित रोगी ठीक।हो रहे है । भीलवाड़ा मे अब तक 245 कोरोना संक्रमित रोगी आए उनमे से आज थक 209 रोगी कोरोना को मात देकर घर लौट गए है । इस आकंडे मे आज शाम को घर लौटने वाले 27 रोगी भी शामिल है ।
महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डाॅ अरूण गौड ने बताया की आज शाम को 27 और कोरोना पोजिटिव रोगियो ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो घर लौटे है । 20 मार्च से आज तक साढे तीन माह मे कुल 245 संक्रमित रोगी आए उनमे से 8 जनो की मौत हुई है मरने वालों में 2 मध्य प्रदेश के है तथा 6 जिले के है ।
मौत का कारण कोरोना के साथ अन्य बीमारियां भी रही है । आज तक 245 संक्रमित रोगियो मे से 209 रोगी कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो घर लौटे चूके है और अब मात्र 28 रोगी ही बचे है। डाॅ गौड के अनुसार संक्रमित रोगियो के ठीक होने की दर 80 फीसदी से अधिक है। संक्रमण मुक्त होने वालो को डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा तथा पीएमओ डाॅ अरूण गौड सहित अन्य डाॅक्टर व स्टाफ ने फूल देकर विदा किया ।