भीलवाड़ा कलेक्टर नकाते साइकिल पर निकले शहर के दौरे पर लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

Bhilwara news । जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते ने आज सवेरे सवेरे शहर की सफाई व्यवस्था ,सड़कें और सीवरेज की जांच करने के लिए साइकिल लेकर दौरे पर निकल पड़े अचानक कलेक्टर के साइकिल दौरे की खबर लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में अधिकारी तथा नगर परिषद के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए दिशा निर्देश दिए।

भीलवाड़ा कलेक्टर नकाते साइकिल पर निकले शहर के दौरे पर लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते आज सवेरे साइकिल लेकर शहर की सड़कें नापते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए साइकिल चलाते हुए निकल पड़े कलेक्टर ने गोल प्याऊ चौराहा महाराणा टॉकीज रामद्वारा रोड नेहरू रोड से हरी सेवा धर्मशाला वीर सावरकर चौक में मियां चंद जी की बावड़ी प्रताप टॉकीज और सूचना केंद्र इन स्थानों का साइकिल से भ्रमण करते हुए।

सफाई व्यवस्था देखी साथ ही सीवरेज और नालियों की सफाई सड़कों की स्थिति देखते हुए मौके पर पहुंचे नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी राजस्व अधिकारी सूर्य प्रकाश संचेती सहित अन्य अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए दिशा निर्देश दिए।