Bhilwara News। शहर मे कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार और दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग की पालना नही करने तथा माॅस्क नही पहनने को लेकर मिल रही शिकायतो के मद्देनजर अभी दोपहर बाद जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते और एस पी प्रिती चंन्द्रा ने टीम के साथ शहर की सडको पर उतर बाजारो का निरीक्षण किया।
इससे दूकानदारो मे हडकंप मच गया । दोनो अधिकारियो ने सोशल डिस्टेसिंग की पालना नही करने वाले और माॅस्क नही पहने पाए जाने पर लोगो को समझाया तथा चेतावनी दी