भीलवाड़ा की जनता फिर नगर परिषद मे बनाएगी भाजपा का बोर्ड- विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News। भीलवाड़ा निकाय चुनाव 2020 को लेकर भाजपा ने युद्ध स्तर पर आतंरिक रूप से तैयारियां शुरू कर दी है इस सम्बन्ध मे भाजपा सुभाष मण्डल की बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली की अध्यक्षता मे आयोजित हुई।

यह जानकारी देते हुये मण्डल अध्यक्ष रमेश राठी ने बताया कि बैठक के प्रारम्भ मे अतिथियो द्वारा महापुरूषो के चित्रो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया।

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि जिला कार्यालय मे आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव मे जिले की सभी नगर पालिकाओ एवं नगर परिषद मे भाजपा का ही बोर्ड बनेगा क्योकि  कांग्रेस सरकार के जन विरोधी कार्यो एवं पानी, बिजली व अन्य मूलभुत सुविधाओ के अभाव मे आम जनता त्रस्त हो चुकी है जिसका जवाब आने वाले निकाय चुनाव मे जनता वोट के माध्यम से देगी।

भीलवाडा विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी ने कहा कि भीलवाडा की जनता को विधायक कोष के माध्यम से कोरोना जैसी महामारी के संकटकाल मे भी भरपूर सहयोग किया गया और अब तक के किये गये विकास कार्यो के आधार पर आने वाले निकाय चुनाव मे भीलवाडा की जनता  भाजपा के समर्थन मे अपना अभिमत व्यक्त करते हुये पुनः नगर परिषद भीलवाडा मे भाजपा का बोर्ड बनाने मे अपनी महत्वपुर्ण भूमिका निभायेगी। माण्डलगढ विधायक गोपाल खण्डेलवाल ने कहा कि चुनाव चाहे छोटा हो या बडा उसे गम्भीरता से ही लेना चाहिये और जीत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सम्पुर्ण प्रयास करना चाहिये। बैठक मे पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान मे कांग्रेस सरकार की गलत नीति व नियत को ध्यान मे रखते हुये कार्यकर्ताओ को जनता के समक्ष जाना चाहिये और उनकी समस्याओ के समाधान के लिये तत्पर रहना चाहिये।

जिला उपाध्यक्ष एवं निकाय चुनाव  संगठनात्मक कार्यक्रम जिलासंयोजक कैलाश जीनगर ने भीलवाडा नगर परिषद क्षैत्र के वार्डो की नवगठित संरचना, सीमांकन, मतदाता सूची प्रकाशन के साथ ही वार्डो की बूथ कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की

बैठक मे विधानसभा प्रभारी छेलबिहारी जोशी, सभापति मन्जु चेचाणी, उप सभापति मुकेश शर्मा, पूर्व सभापति दिनेश शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामलाल योगी, पूर्व जिला महामंत्री राकेश पाठक, राकेश ओझा, पूर्व नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल स्वर्णकार, जिला महामंत्री बाबुलाल टांक, जिला उपाध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद, जिला मंत्री मन्जु पालीवाल, शोभिका जागेटिया, नन्दलाल गुर्जर, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल सहित पार्षद खुशराज वर्मा, मनीष पालीवाल, सीमा शर्मा, शहजाद खान, गोपाल तेली, कैलाश सुवालका, दिनेश सोनी, मुकेश चेचाणी, तरूण सोमानी, थानसिह चन्देल आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम