भीलवाड़ा के युवा इंजीनियर दिविर की नई पहल, जरूरतमंद छात्रों तक पहुंचायेगे टेबलेट

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news ।कल्याणम संस्थान से जुडे आईआईटी धनबाद के पासआउट युवा इंजीनियर दिविर तिवारी ने आॅनलाईन शिक्षा में निर्धन छात्रों के पास टेबलेट व स्मार्टफोन नहीं होने की समस्या को समझा और उसके निदान के लिये समाज में जागरूकता जगाने के लिये अपनी ओर से 200 टेबलेट बाँट एक नई पहल की शुरूआत कर ऐसे युवाओ और उद्यमियों को एक संदेश दिया है की वह अपने अतिरिक्त इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स इन जरूरतमंदों तक पहुंचा सके।

भीलवाड़ा की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मालोला में कल्याणम द्वारा आयोजित एक ऐसे ही निशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम में कृषि इंजीनियर जिला कलक्टर शिव प्रसाद एम नकाते पहुंचे जिन्होने इस काम को नोबल काॅज बताते हुए कहा कि आज जरूरत टेक्नोलाॅजी के सही दिशा में सदुपयोग की हैं। विशेष रूप से वे छात्र-छात्राएं जो मेधावी हैं मगर इलेक्ट्रोनिक्स गैजेट नहीं खरीद सकते हैं उनके लिये कल्याणम की यह पहल सराहनीय हैं।

जिला कलक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने मालोला बालिका विद्यालय की छात्राओं से कहा कि वे टेक्नोलाॅजी में हमेशा अपडेट रहे। कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने मालोला कन्या विद्यालय में चार दीवारी उंची करने और कक्षाकक्ष की स्वीकृति भी दी।
कल्याणम के सचिव प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम 20 विद्यालयों में 10-10 टेबलेट मेधावी, आर्थिक दृष्टि से कमजोर छात्राओं को देकर समाज में इस कार्य के लिये जागरूकता पैदा करना चाहते हैं जिससे मेधावी, जरूरतमंद छात्र आर्थिक तंगी के कारण टेक्नोलाॅजी से वंचित न रह सके।

कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखपाल जाट, पत्रकार नवीन जोशी, समाजसेवी नितिन पुरूषवानी, नरेश काबरा, अक्षय सारस्वत, कल्याणम की प्रबंध समिति सदस्य प्रिया तिवारी, मुदिता राठौड़, भंवरलाल टांक ने छात्राओं को जिला कलक्टर के साथ टेबलेट वितरित कियें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम