Bhilwara news । भीलवाड़ा शहर सहित जिले मे जिस तरह से कोरोना वायरस ने ताडंव मचा रखा है और लगातार पोजिटिव रोगियों की संख्या बढ रही है उसी तरह यहा के चिकित्सक और उनकी पूरी टीम कोरोना को हराने मे जुटी हुई है ।
आज का दिन भीलवाड़ा के लिए राहत लेकर आया है जब 20 मार्च के बाद से पहली बार 17 पोजिटिव रोगी एक साथ ठीक होकर घर लौटे । चिकित्सका विभाग की टीम की मेहनत रंग ला रही है ।। यहां अब तक 79 दिन मे 118 पोजिटिव रोगी ठीक होकर घर लौटे है । महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डाॅ अरूण गौड ने बताया की आज 17 और पोजिटिव ने कोरोना का मात देकर ठीक होकर घर लौटे है ।
भीलवाड़ा की अब स्थिति
कोरोना पोजिटिव रोगी कुल -166
मौत – 5
अजमेर भर्ती-1
ठीक होकर आज तक घर लौटे -118
अब पोजिटिव रोगी बचे-42