Bhilwara News ।वस्त्र नगरी भीलवाड़ा मे कोरोना ने अब कपडा फैक्ट्रियों सहित माइनिंग कंपनियों मे कोरीना संक्रमण फैलने लग गया है । देश की सबसे बडी सीसा, जस्ता उत्पादन कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी मे आज अभी 6 और पाॅजिटिव आए अब तक जिंक मे 28 पाॅजिटिव आ चुके है । अभी 10 और पाॅजिटिव आए है इनमे देश की ख्यातनाम कपडा कंपनी मयूर मिल मे भी पाॅजिटिव निकले है वही कोर्ट का मुंशी भी पाॅजिटिव आया है । आज भीलवाड़ा मे अब तक 35 पाॅजिटिव आ चुके है ।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे यह जानकारी देते हुए बताया की अभी आई रिपोर्ट में जिंक मे कार्यरत तथा गुलाबपुरा मे लक्ष्मीपुरा, हुरडा माली मौहल्ला हुरडा जिंक कालोनी हुरडा 3 और तहनाल गेट, शाहपुरा, राजदरबार कालोनी विजयनगर , जूना गुलाबपुरा और मयूर मिल मे कार्यरत तथा खारी ग्राम के 2, और नया जोरावरपुरा गुलाबपुरा और तहनाल गेट शाहपुरा निवासी कोर्ट मे मुशी है यह सभी पाॅजिटिव आए है । अब भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर 565 हो गई है