भीलवाड़ा यूआईटी के कनिष्ठ अभियंता को एयरलिफ्ट करके ले जाया गया पुणे,वीडियो देखें

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara ।भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के कनिष्ठ अभियंता की कोरोनावायरस की दूसरी लहर से हालत नाजुक होने पर आज भीलवाड़ा हमीरगढ़ हवाई पट्टी से एयरलिफ्ट करके उपचार के लिए मुंबई ले जाया गया।

नगर विकास न्यास के कनिष्ठ अभियंता प्रवीण कुमावत को कोराना वायरस संक्रमण होने पर उनका भीलवाड़ा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था।

लेकिन उनकी हालत चिंताजनक होने पर परिजनों ने उन्हें उपचार लिए पुणे ले जाना और तत्काल एयरलिफ्ट करने के लिए व्यवस्था की गई और जिला प्रशासन के सहयोग से हमीरगढ़ पट्टी पर व्यवस्था व्यवस्था की गई और अभी कुछ देर पहले ही उन्हें एंबुलेंस से हमीरगढ़ हवाई पट्टी ले जाया गया ।

जहां विमान में पुणे के लिए उड़ान भरी अभियंता प्रवीण कुमार का पुणे की दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में की व्यवस्था की गई है।

बताया जाता है कि प्रवीण कुमावत को भीलवाड़ा में स्वास्तिक हॉस्पिटल में कल दिन में एक बार तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था लेकिन दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल से एयरलिफ्ट करने के लिए विमान के साथ आई 4 डॉक्टरो की टीम ने मामूली पल्स होने पर इनको जब कृत्रिम लंग्स पर उपचार किया तो धडकन आई इस पर टीम ने राय दी की अब जिंदा रहने की संभावनाए है ।

बताया जाता है कि एअरलिफ्ट का खर्चा करीब 13 लाख रुपए परिजनों ने पहले ही जमा कराया और सारी स्वीकृति ली थी जिला प्रशासन ने स्वास्तिक हॉस्पिटल से हमीरगढ़ हवाई पट्टी तक कुमावत को ले जाने के लिए उस मार्ग पर कॉरिडोर बनाया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम