भीलवाड़ा विस उपचुनाव – भाजपा की फूट जिताएगी कांग्रेस को, जयचंद हराऐंगे कांग्रेस को

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bhilwara।भीलवाड़ा जिले की रायपुर सहाड़ा (Sahada Assembly Constituency) विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव (Bye election) की रणभेरी बजने के बाद अभी तक दोनों ही दल भाजपा (BJP) और कांग्रेस प्रत्याशियों (Congress candidates) के चयन कर पाने में सफल नहीं हुए तो वहीं दूसरी ओर रायपुर सहाड़ा विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

इस सीट पर कांग्रेस अपने दम पर यहां चुनाव नहीं जीत सकती इस बार बल्कि भाजपा की आपसी फूट कांग्रेस की झोली में जीत डाल सकती है लेकिन दूसरी और वही कांग्रेस के ही जयचंद कांग्रेस को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी के रूप में और दिवंगत विधायक के परिजन को टिकट दिया जाएगा जैसा कि हम कल ही लिख चुके हैं कि दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी (Late MLA Kailash Trivedi) की पत्नी गायत्री देवी (Wife Gayatri Devi) और दिवंगत विधायक के भाई राजेंद्र त्रिवेदी के बीच टिकट को लेकर आपस में ही खींचतान चल रही है और अगर राजेंद्र त्रिवेदी को टिकट दिया जाता है ।

तो परिवार के साथ साथ पडौसी जिले के नेता जी और राजस्थान मे कांग्रेस मे अपना महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले तथा राहुल गांधी के खास तथा मुख्यमंत्री के दावेदार नेताजी के सलाहकारों का एक गुट मिलकर भितरघात करके कांग्रेस को हराएगा और अगर गायत्री देवी को टिकट दिया जाता है तो भी कांग्रेस का ही एक गुट भितरघात करके इस बार कांग्रेस को हराएगा ।।

दूसरी ओर पिछले विधानसभा चुनाव में दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी को ब्राह्मण समाज का अच्छा खासा समर्थन मिला था और यहां ब्राह्मण समाज के करीब 34000 से अधिक मतदाता है लेकिन इस बार ब्राह्मण समाज एकजुट नहीं हो कर धडों में बटं गया है

और इसका नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ेगा ।जहां ब्राह्मण नगर पालिका में एकजुट दिखाई दिए और भाजपा और कांग्रेस के सभी ब्राह्मण उम्मीदवार विजय हुए लेकिन सहाड़ा उपचुनाव में अब ब्राह्मणों की एकजुटता दिखाई नहीं दे रही है ।

हालांकि जिले के प्रभारी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Medical Minister Raghu Sharma) जो ब्राह्मणों का प्रतिनिधित्व भी करते हैं पूरी जी जान से लगे हुए हैं लेकिन उनकी मेहनत भी जयचंदो के भितरीघात से असफल हो सकती है ?

 

दूसरी और जैसा कि हमने कल ही लिखा था भाजपा की ओर से टिकट की दौड़ में पिछला विधानसभा चुनाव हारने वाले और कांग्रेस के विधायक व किसान नेता के संबंधी रूप लाल जाट एक बार फिर भाग्य आजमाने और विधायक बनने के लिए लालायित हैं।

इसके साथ ही पूर्व विधायक डॉक्टर बालूराम जाट और पूर्व मंत्री डॉ रतन लाल जाट तथा उद्योगपति और पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लादू लाल पितलिया भी प्रमुख है।

अगर भाजपा रूप लाल जाट पर एक बार फिर दावं खेलती है तो लादू लाल पितलिया बागी होकर फिर भाजपा को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और इनका साथ दे सकते हैं पार्टी का ही एक दूसरा गुट भी हालांकि यहा तीसरे मोर्चे के रूप में आरएलपी हनुमान बेनीवाल की पार्टी भी चुनाव लड़ेगी । बेनीवाल भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे ।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार बेनीवाल सत्ता पक्ष को फायदा पहुंचाने के लिए ही जातिगत आधार पर अपना प्रत्याशी उतारेंगे लेकिन भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा के बाद वह अपने पत्ते खोलेंगे

News Topic :Bhilwara,Sahada Assembly Constituency,Bye election,Congress candidates,BJP ,Late MLA Kailash Trivedi,Wife Gayatri Devi,Medical Minister Raghu Sharma

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम