भीलवाड़ा विस उपचुनाव – ऐसे में कैसे जीतेगी, भाजपा पड़ेगा भारी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara। भीलवाड़ा जिले की रायपुर सहाड़ा विधानसभा(Raipur Sahada Assembly) क्षेत्र में चल रहे उपचुनाव (Bye election) को लेकर भाजपा कांग्रेस (BJP Congress) से यह सीट सीने के लिए आतुर है।

लेकिन वहीं भाजपा फिलहाल तो आंतरिक लड़ाई से जूझ रही है और ऐसे में ही टिकट के प्रबंध दावेदार कि सार्वजनिक रूप से प्रत्याशी द्वारा उपेक्षा और अपमान करके भाजपा कैसे कांग्रेस का किला ढहा पाएगी।

ऐसा ही नजारा कल गंगापुर में भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) की सभा के दौरान देखने को मिला जब आयोजित आमसभा के लिए मंच पर भाजपा के टिकट से पिछला आम चुनाव लड़ने वाले किसान नेता रूप लाल जाट को मंच पर बैठने का स्थान तो दिया।

लेकिन भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री डॉ रतन लाल जाट (Dr. Ratan Lal Jat) ने अपने संबोधन में रूप लाल जाट (Roop Lal Jat) का नाम कहीं भी नहीं लिया जबकि मंचासीन अन्य सभी अतिथियों के नाम डॉक्टर जाट ने अपने उद्बोधन में बोले इसी तरह अतिथि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Union Minister of State for Agriculture Kailash Chaudhary) के स्वागत की कड़ी में मंचासीन भाजपा के नेताओं द्वारा सम्मान कराया गया।

लेकिन इस सम्मान की कड़ी में भी रूप लाल जाट को दरकिनार कर दिया गया ।
सूत्रों के अनुसार गोपाल जाट की उपेक्षा और अपमान को लेकर स्वयं रूप लाल जाट ने तो कड़वे घूंट के लिए लेकिन उनके समर्थकों में इस बात को लेकर जबरदस्त आक्रोश है और मैं अपना यह आक्रोश मतदान के दिन उतारेंगे ऐसा माना जा रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम