Jaipur। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) मंगलवार को सुजानगढ़, सहाड़ा व राजसमंद (Sujangarh, Sahada and Rajsamand)में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं (Election meetings) को संबोधित(Addressed) करेंगे। उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने हाल ही में तीनों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार सवेरे सवा दस बजे जयपुर से रवाना होकर 11 बजे चूरू के सुजानगढ़, सवा एक बजे भीलवाड़ा के सहाड़ा तथा अपराह्न तीन बजे राजसमंद में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शाम साढ़े चार बजे राजसमंद के लिए जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
News Topic : Chief Minister Ashok Gehlot,Sujangarh, Sahada and Rajsamand,Election meetings,Addressed