भीलवाड़ा / भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की एक टीम ने आज भीलवाड़ा तहसील दार और उसके भाई तथा तहसीलदार के दलाल पिता-पुत्र के ठिकानों पर एक साथ सर्च कार्रवाई शुरू की और तहसीलदार तथा उसके दलाल पिता पुत्र और परिवादी को हिरासत में ले लिया है ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को प्रारंभिक जांच पड़ताल में दलाल और तहसीलदार के यहां से लाखों रुपए की नगदी तथा जमीनों के कई दस्तावेज मिले हैं खबर लिखे जाने तक सर्च कार्यवाही जारी थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा तहसीलदार लालाराम यादव जमीन और राजस्व के मामलों मिटाने के मामले में अपने दलाल बिजोलिया निवासी कैलाश धाकड़ और उसके पुत्र के माध्यम से रिश्वत की वसूली करता है।
इस सूचना के आधार पर तहसीलदार यादव और उनके दलाल धाकड़ पर निगरानी की जाने लगी निगरानी के दौरान मिली शिकायत सही पाए जाने पर आज जयपुर मुख्यालय से ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जैन के नेतृत्व में 4 टीमें गठित की गई और चारों टीमों ने अलग-अलग जगह सर्च शुरू की ।।
भगवान लाल सोनी ने बताया कि सूचना और निगरानी के दौरान पता चला कि तहसीलदार लालाराम यादव ने अपने दलाल कैलाश धाकड़ व उसके पुत्र मनोज धाकड निवासी बिजोलिया के माध्यम से दीपक चौधरी से सांठगांठ कर राजस्व के एक मामले निपटाने के एवज में ₹300000 की राशि बतौर रिश्वत अपने भाई पूरणमल यादव निवासीसेवापुर ( चाकसू) जयपुर के खाते में डलवाई इसका सत्यापन कराया गया जो सही पाया गया। इस पर आज चारों टीमों ने तहसीलदार लालाराम यादव की कमला विहार स्थित किराए के आवास पर यादव के बड़े भाई पूरणमल यादव निवासी सेवा पुर चाकसू के आवास पर तथा दलाल कैलाश धाकड़ के बिजोलिया स्थित आवास पर और दीपक चौधरी मंदिर भीलवाड़ा के आवास पर एक साथ सच कार्यवाही शुरू की गई इस कार्यवाही के दौरान टीम को तहसीलदार लाल राम यादव के आवास से 5 लाख 30 हजार की नकदी मिली के बारे में भी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया इसी के साथ कुछ समीना के दस्तावेज भी मिले हैं तथा एक अन्य टीम को बिजोलिया में कैलाश धाकड़ के आवाज से 1200000 रुपए की नकदी मिली इसके बारे में पूछने पर धाकड़ टीम को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया उसके यहां से भी कुछ दस्तावेज मिले हैं खबर लिखे जाने तक चारों स्थानों पर सर्च और छानबीन जारी थी