भीलवाड़ा शराब दुखांतिका – CM गहलोत एक्शन में डिप्टी एस पी और आबकारी अधिकारी सहित 12 जने और संस्पेंड

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News।भीलवाडा जिले के मांडलगढ़ थाना अंतर्गत मानपुरा पंचायत के  सारण का खेडा गांव  में हुई शराब दुखांतिका को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गंभीरता से लेते हुए मांडलगढ़ सर्किल के डिप्टी एसपी और जिला आबकारी सहित 12 जनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए संभागीय आयुक्त को जांच करने के आदेश दिए और साथ ही मृतक के परिजनों को 2-2 और गंभीर को ₹50-50 हजार की सहायता देते हुए गहरी संवेदना प्रकट की है।

जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते ने बताया कि देर रात जिले के मांडलगढ़ थाना अंतर्गत मानपुराके सराणा का खेड़ा गांव में हाथकड़ी देसी शराब पीने से एक महिला सहित चार जनों की हुई मौत और दो महिला सहित पांच दोनों की गंभीर हालत को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गंभीरता से लेते हुए सीएम के निर्देश पर मांडलगढ़ के डिप्टी एसपी विनोद कुमार तथा भीलवाड़ा जिला आबकारी अधिकारी मुकेश देवपुरा सहायक आबकारी अधिकारी निरोधक दल महिपाल सिंह मांडलगढ़ आबकारी निरीक्षक विकास शर्मा प्रहरा अधिकारी आबकारी निरोधक दल सरदार सिंह जमादार नरेंद्र सिंह सिपाही राजेंद्र सिंह जगदीश प्रसाद एवं अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

प्रकरण की प्रशासनिक जांच संभागीय आयुक्त अजमेर को सौंपी गई है। तथा सभी पहलुओं की जांच कर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत की जाएगी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहां है कि राज्य सरकार प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ सख्त है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

माण्‍डलगढ के पूर्व विधायक विवेक धाकड ने मृतकों के प्रति संवेदनाऐं व्‍यक्‍त की। माण्‍डलगढ विधायक गोपाल खण्‍डेलवाल ने कहा कि राजस्‍थान में सरकार विफल हो चूकी है और भ्रष्‍टाचार का बोलबाला है। यहां पर प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है और पूरे विधानसभा क्षैत्र में जहरीली शराब खुलेआम बिक रही है। प्रशासन इनसे बन्‍दी लेकर चुपचाप बैठा रहता है। महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय के अधीक्षक डॉ.अरूण गौड ने कहा कि अभी हमारे यहां पर 5 घायल भर्ती है।‍ जिनमें से एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

सतीश मीणा होंगे मांडलगढ़ के नए थानाधिकारी होंगे

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम