भीलवाड़ा सहित 18 जिलों में फिर ठंड का कहर, अलर्ट

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara News।हिमालय से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव शुरू होने से आगामी सप्ताह भीलवाड़ा सहित 18 जिलो एक बार से कडाके की ठंड व सर्द हवाएं ठिठुरा सकती है ।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर
से 4.5 किलोमीटर के बीच स्थित है।

इसके बाद अब उत्तरी हवाओं का असर तेज हो जाएगा। इसके असर से अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट हो सकती है।

इन जिलो मे फिर ठंड का कहर, व कोहरा

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक आरएस शर्मा के अनुसार सोमवार व मंगलवार के लिए दस जिलों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।

मौसम विभाग ने रविवार से झुंझुनंू, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व नागौर जिलों  में शीत व अति शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही जयपुर, टोंक, दौसा, अलवर, भरतपुर,  धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर व जोधपुर जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। यह अलर्ट गुरुवार तक के लिए  जारी किया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम