भीलवाड़ा पुलिस को बडी सफलता, स्कूलो मे चोरी करने वाली गैंग गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara।भीलवाड़ा पुलिस ने को आज बड़ी सफलता मिली पुलिस की टीम ने जिले के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर सहित अन्य सामान चुराने वाली गैंग का राज पास करते हुए सरगना सहित 7 जनों को गिरफ्तार कर लिया है । इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिनसे जिले भर में हुई करीब 19 सरकारी स्कूलों मैं हुई चोरियों का राज पास होने की पूरी संभावनाएं हैं ।

शहर से सटे रूपाहेली कला स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में हुई चोरी के मामले में सदर थाने में दर्ज प्रकरण में पुलिस ने गहरी छानबीन और साइबर तकनीक के माध्यम से चोरो तक पहुंच गई । पुलिस के अनुसार हलेड चौराहा स्थित मंगलम प्लाजा फ्लैट नंबर 203 में रहने वाले सोनू सेन पुत्र शंकर लाल सेन भवानी नगर निवासी किशनलाल पुत्र मदनलाल नायक मुकेश खटीक पुत्र सुखदेव खटीक आजाद उर्फ पीरु पुत्र शहाबुद्दीन मंसूरी तथा तथा अहिंसा सर्कल के समीप रहने वाले तुलसीराम उर्फ पिंटू पुत्र सोहनलाल नायक और जहाजपुर निवासी राजू देवी पुत्र गोपाल धोबी को गिरफ्तार किया है ।

प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने रूपाहेली स्कूल से दो गैस सिलेंडर दो कंप्यूटर सेट 2 प्रिंटर 10 कुर्सियां सहित आदि सामान चुरा में स्वीकार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में स्थित 19 सरकारी स्कूलों से कंप्यूटर गैस सिलेंडर मिड डे मील का सामान खेल उपकरण सहित आदि सामान चुराने में भी इसी गैंग का हाथ है इनसे पूछताछ जारी है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम