भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी  सफलता ,बदला लेने किए शराब को जहरीली बनाया, आरोपी गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा / जिले के माण्डलगढ थाना क्षेत्र मे हुई जहरीली शराब कांड जहरीली नही थी बल्कि उसे एक युवक ने अपने चाचा से बदला लेने के लिए जहर डाल कर जहरीली बना दिया था और 5 जाने ले ली । यह खुलासा पुलिस की जांच और शराब की जांच रिपोर्ट से होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि सारण का खेडा में शराब दुखान्तिका हुई थी, वह जहरीली शराब से नहीं बल्कि शराब में जहर मिलाने से हुई है।
यह जहर हथकड शराब बनाने वाले गुल्ला कंजर के भतीजे ने ही मिलायी थी। माण्डलगढ थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जहरीली शराब दुखान्तिका का खुलासा करने पर जिला कलेक्टर ने पुलिस जांच टीम को बधाई भी दी।

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि गुल्ला कंजर और उनके भतीजे विनोद कंजर के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी। इसके चलते विनोद कंजर ने अपने चाचा को मारने के लिए शराब की बोतल में कीटनाशक मिलाया। विनोद ने वह बोतल गुल्ला कंजर को पीने के लिए दी मगर उसने वह शराब अपने द्वारा बनायी हथकड शराब में मिला दी।

बाद में उसने यह जहर मिली शराब अन्य लोगों को बेच दिया था। इस शराब को पीने से विनोद कंजर की मां सत्तुडी कंजर की मौत हो गयी थी। जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने कहा कि इस मामले में पुलिस महकमे ने जो मेहनत की उसके लिए ये बधाई के पात्र है। यह वारदात 28 जनवरी 21 को हुई थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी।

आबकारी अधिकारी सहित पूरा थाना चढा था बलि

इस कांड के बाद जिला आबकारी अधिकारी सहित आबकारी विभाग का पूरा थाना सस्पेंड कर दिया गया था और जिला आबकारी अधिकारी को एपीओ कर दिया गया था बदले की भावना से अंजाम दिए गए इस कांड के बेचारे यह सारे अधिकारी और कार्मिक बलि चढ़ गए थे और आबकारी विभाग की जमकर जिले सहित प्रदेश में बदनामी की हुई थी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम