भीलवाड़ा निकाय चुनाव – परिषद उपसभापति में बिगडा खेल, पुरी होगी उपसभापति ?

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News । नगर परिषद भीलवाड़ा में भाजपा ने निर्दलीय से जोड़-तोड़ करके अपना बोर्ड बनाते हुए सभापति तो बना लिया लेकिन अब उपसभापति बनाने के लिए दूर की कौड़ी साबित हो सकती है क्योंकि भाजपा ने रामलाल योगी को उपसभापति पद का दावेदार बनाया है इसको लेकर निर्दलीयों ने ताल ठोक दी है और एकजुट होकर अपनी ओर से भी एक प्रत्याशी उपसभापति के लिए मैदान में उतारने जा रहे हैं और कांग्रेस की ओर से उपसभापति पद के लिए फातिमा, मदू देवी प्रत्याशी होंगे नाम वापसी साढे 11 से साढे 12जेतक है ।

भाजपा ने पार्षद रामलाल योगी को उपसभापति पद का प्रत्याशी घोषित किया है ।

योगी ने सभापति पद की दावेदारी छोडी थी शर्त पर की उसे उपसभापति बनाया जाए और उसी के तहत योगी को प्रत्याशी बनाया गया उधर भाजपा के बागी निर्दलीय 14 जिन्होने पाठक को समर्थन दिया वह भी उपसभापति पद चाहा था लेकिन निर्दलीय को प्रत्याशी नही बना कर योगी को बना दिया ऐसे मे निर्दलीय की और से रेखापुरी को अपनी और से उपसभापति पद पर खडा करने का निर्णय कर लिया है ।

 

कांग्रेस का  रेखा को समर्थन

उपसभापति का प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर रेखा पूरी काफी नाराज हो गई जिसे मनाने के लिए नवनिर्वाचित सभापति राकेश पाठक और भाजपा के पदाधिकारियों ने नेताओं ने काफी प्रयास किए लेकिन रेखा पूरी नहीं मानी और उसने फार्म भर दिया रेखा पूरी के प्रस्तावक के रूप में कांग्रेस के पार्षद धर्मेंद्र पारीक ने प्रस्तावक की भूमिका निभाई इससे अब पिक्चर क्लियर हो गई है कि कांग्रेस के और से उपसभापति पद के लिए जो दो दावेदारों के नाम भरे गए थे फातिमा और चंदू देवी यह नाम वापसी की समय सीमा अवधि के दौरान वापस नाम ले लेंगे और और दिल्ली के रूप में उपसभापति के रूप में चुनाव लड़ने वाली रेखा पूरी को कांग्रेश अपने भाई से पार्षदों और तीन सपोर्ट समर्थक निर्दलीयों कुल पच्चीसी पार्षदों का समर्थन देगी साथ ही रेखा पुरी के साथ भाजपा के बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशियों का भी समर्थन है इन बागी निर्दलीय प्रत्याशियों में से करीब 7 से 8 रेखा पुरी के समर्थन में इस तरह रेखा पुरी कांग्रेश के समर्थन और अपने निर्दलीय प्रत्याशी के सहयोग से उपसभापति बनने की पूरी संभावनाएं हैं

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम