भीलवाड़ा निकाय चुनाव – परिषद में  भाजपा बोर्ड बनाने के नजदीक, कौन कहां से जीतेगा पढ़े ख़बर 

Politics on East Rajasthan: BJP is searching for lost land, saving Congress stronghold

Bhilwara News।भीलवाड़ा शहर की सरकार चुनने के लिए आज भीलवाडा नगर परिषद सहित 6 नगर पालिकाओं मे मतदान समाप्त हो गया है और इसो के साथ परिषद सहित 6 पालिकाओ के कुल 801 प्रत्याशियों जिनमे 555 पुरूष और 246 महिला प्रत्याशियो का भविष्य ईवीएम मे लाॅक हो गया है और दो दिन बाद खुलेगा की किस- किस के सिर जीत का सेहरा बंधेगा और कौन-कौन हार स्वाद चखेंगे मसूंबो पर पानी फिरेगा लेकिन हमने मतदाताओं के रूझान, आमजन की राय तथा खुफिया रिपोर्ट के बाद की रायशुमारी मे भाजपा पुनः परिषद मे अपना बोर्ड बनाने जा रही है ।

भीलवाडा नगर परिषद के 70 वार्डों की रायशुमारी के तहत भाजपा बहुमत के करीब पहुंच जाएगी तो वहीं कांग्रेस 20 से 22 सीटे जीतनै के आसार है तो निर्दलीय दहाई (12 से 20)तक सिमट जाऐंगे । भाजपा अपने से बिगी हो चुनाव लडकर जीते प्रत्याशियो को चंद मिनटो कै (गुस्सा फिर प्यार आ गले लग जा यार ) की तरह सहयोग लेकर बोर्ड बना लेगी ।

कौनसा दल और कौनसा प्रत्याशी किस वार्ड से जीत रहा है , कहां कांटे की टक्कर है पढे पूरी खबर

किस वार्ड में  कांग्रेस की सीधी जीत

वार्ड नबंर– 2, 7, 13, 23, 24, 28, 37, 39, 44, 45, 54, 55, 63, 67, 70

किस वार्ड में  भाजपा की जीत

वार्ड नबंर — 4, 8, 9,11, 12, 14, 15, 17, 19, 20, 21, 25, 26, 29, 30, 32, 42, 46, 48, 49, 51, 56, 58, 60, 64, 65, 66, 68,

किस वार्ड में  निर्दलीयों की जीत

वार्ड नबंर– 3, 5, 18, 27, 31, 35 ,41, 52, 57, 62,

किस वार्ड मे भाजपा+कांग्रेस सीधी टक्कर

वार्ड नबंर–1, 6, 10, 16, 22, 33, 34, 36, 38, 40, 43, 47,;50, 53, 59, 61, 79

सासंद बहेड़िया के खास 5 सीटो को कर रहे प्रभावित

सांसद सुभाष बहेडिया के कभी खास माने जाने वाले श्रमिक नेता  पन्नालाल चौधरी शहर के पांच वालों को प्रभावित कर रहे हैं अर्थात मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं सूत्रों के अनुसार चौधरी 5 वार्डों में अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को भाजपा से टिकट मांगा था लेकिन भाजपा ने टिकट नहीं दिया अब वह इन वालों को प्रभावित कर रहे हैं जिनमें कपड़ा फैक्ट्री के मजदूर निवास करते हैं