भीलवाड़ा निकाय चुनाव – भाजपा ने अपने बागी पदाधिकारियों और नेताओं को पार्टी से निकाला

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News।नगर परिषद एवं नगर पालिका चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बागी पार्टी के पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी एव पूर्व पार्षदो को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के आदेशानुसार प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओकारसिह लखावत के निदेशानुसार नगर निकाय चुनाव प्रभारी नारायण पंचारिया जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, जिला प्रभारी दिनेश भट्ट, विधायक विटठल शंकर अवस्थी की अनुशंसा पर निम्न व्यक्तियो को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया निष्कासित किया जाता है।

 

इनको निकाला पार्टी से बाहर

जिनमे राजेश शर्मा, जगदीश भाटी, राजेन्द्र पोरवाल, गोविन्द अग्रवाल सभी पूर्व पार्षदगण, रेखा पुरी पूर्व जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, बृजमोहन गुर्जर पूर्व मण्डल मंत्री, थानसिह चन्देल मण्डल उपाध्यक्ष, हिमाशु शर्मा मण्डल कोषाध्यक्ष, नरेन्द्र तिवाडी भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष, किशन बैरवा जिला मंत्री एससी मोर्चा, कैलाश मुन्दडा पूर्व मण्डल कोषाध्यक्ष, नईम रंगरेज (टिक्कु) जिला मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा, भगत सेन जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा, शिवराज बैरवा जिला उपाध्यक्ष एससी मोर्चा, ओमप्रकाश पाराशर (साईराम) पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो, मधुबाला यादव, पूर्व मण्डल मंत्री एवम गुलाबपुरा नगर पालिका के इंद्र चपलोत एव राजेंद्र सिंह राजपूत को पार्टी प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है।

 

भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने बताया की नगर परिषद में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे बागी प्रत्याशियो एव उनका सहयोग कर रहे कार्यकर्ताओ को काफी समझाने के बावजूद भी अभी तक निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में खड़े हुए हैं अतः इन पदाधिकारियो के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्काशित किया जाता है एवं इन बागी प्रत्याशियो का प्रत्यक्ष एव अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करने वाले सभी सदस्यो को जिलाध्यक्ष द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है एव इसके पश्चात उनके विरूद्ध भी प्रसंज्ञान लेकर समुचित कार्यवाही की जायेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम