भीलवाड़ा नगर परिषद पर फिर भाजपा का कब्जा, बनी हैट्रिक, राकेश पाठक बने शहर के प्रथम नागरिक

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bhilwara News।भीलवाडा  नगर परिषद पर भाजपा ने एक बार फिर कब्जा करते हुए अपना वर्चस्व बरकरार रखा और हैट्रिक बना ली है । आज सभापति पद के लिए हुए चुनाव मे 70 सदस्यीय बोर्ड मे भाजपा के राकेश पाठक को .45 मत मिले तथा कांग्रेस के ओम नराणीवाल को …25 मत मिले। इस तरह भाजपा ने निर्दलीय पार्षदों… .15 के सहयोग से अपनै बोर्ड बना लिया है । इस तरह सभापति और बोर्ड को लेकर पिछले 7 दिन से शहर मे चल रही अटकलों और अफवाहो पर विराम लग गया है ।

WhatsApp Image 2021 02 07 at 13.11.48

आज सभापति पद के लिए हुए चुनाव के लिए मतदान हेतु कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भाजपा के सभी 31 और निर्दलीय..15 पार्षद सभापति पद के प्रत्याशी पाठक के साथ पहुंचे और मतदान अधिकारी अतिरिक्त कलेक्टर शहर वदंनै खोरवाल को उपस्थित मे मतदान किया इसके बाद कांग्रेस के पार्षद सभापति पद के प्रत्याशी ओम नराणीवाल के कडी सुरक्षा के बीच मतदान करने पहुंचे और मतदान किया । मतदान की समय सीमा समाप्त होने के बाद मतो की गणना की गई जिसमे पाठक के पक्ष मे ..45…मत पडे तथा नराणीवाल के पक्ष मे …25. मत पडे और और इस तरह भाजपा ने ….46 मतो के साथ बहुमत हासिल कर लिया ।

कडी सुरक्षा व्यवस्था
मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देशन मे प्रशासन और एस पी विकास शर्मा के मार्ग दर्शन मे नगर परिषद मे कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई परिषद जाने वाले राजेन्द्र मार्ग स्कूल रोड को सीज कर दिया परिषद मे चप्पे– चप्पे पर पुलिस जवान व अधिकारी लगाए गए ।

निर्दलीय पार्षद जो भाजपा के बाकी हैं

शांतिलाल डा संतोष कंवर ओम साईं राम आशा शर्मा सुशीला जैन नरेश जाट सागर पांड्या जगदीश भाटी राजेंद्र पोरवाल सुनील खोईवाल सभी भाजपा के निर्दलीय बाकी तथा लॉर्ड देवी कांग्रेस की बागी और कैलाश मुंडा रेखा पुरी सोनम सबनानी भाजपा बागी निर्दलीय बदामबाड़ी और सलीम

इन सभी ने आज भाजपा के सभापति राकेश पाठक के समर्थन में उनके साथ आकर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पार्षद की शपथ ली और पाचप्पा सभापति दावेदार राकेश पाठक के पक्ष में मतदान किया मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि हम सब राकेश पाठक के साथ हैं और हमारा उनमें विश्वास है

 

जश्न का माहौल

परिणाम आने के साथ ही भाजपाई ने परिषद मे जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया और भाजपा जिन्दाबाद,भारत माता की जय के नारो के परिषद परिसर को गुंजायमान कर दिया ।

पाठक ने लगाई धोक

जीत के बाद सभापति राकेश पाठक ने परिषद परिसर मे ही बने हनुमान मंदिर और सगसजी के यहां जाकर धोक लगाई और आशीर्वाद लिया

जनता का निर्णय स्वीकार
परिणाम के बाद सभापति का चुनाव हारने वाले पूर्व सभापति ओम नराणीवाल ने कहा की जनता का और पार्षदों का निर्णय स्वीकार है और हम विपक्ष मे बैठकर शहर के विकास औरजन समस्याओ के समाधान के लिए सदन मेआविज उठाएंगे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम