भीलवाड़ा नगर परिषद की पहली बोर्ड व बजट बैठक 18 को, 286 करोड का होगा बजट पेश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / भीलवाड़ा नगर परिषद के नए बोर्ड की पहली बैठक आगामी 18 मार्च को दोपहर में नगर परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी इस बैठक में परिषद का सालाना बजट पेश होगा जो करीब 286 करोड़ 36 लाख रुपए का है ।

नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने बताया की नये बोर्ड गठन के बाद बोर्ड की पहली बैठक 18 मार्च को दोपहर 11.15 बजे परिषद के सभागार मे आयोजित की जाएगी जिसमे सन 2020- 21 का परिषद का शहर के विकास का बजट पेश किया जाएगा जो 286 करोड ( 28636.45), का होगा ।

पाठक ने बताया की परिषद का प्रारंभिक शेष -8833.23 लाख है और आवर्तक और अनावर्तक आय -19803.22लाख है तथा कुल बजट 28646.45 लाख है ।

पाठक ने बताया की परिषद का प्रस्ताविक व्यय आवर्तक और अनावर्तक व्यय-20386.50 लाख और अंतिम शेष बचेगा – 8249.95 लाख रहेगा ।

पाठक ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था कचरा संग्रह आदि पर 7 करोड रुपए वह आएगा जिसमें चार फायर वन 320 लाख रुपए चार डंपर 120 लाख रुपए दो लोडर 50 लाख रिफ्यूज कंप्यूटर 100 लाख ऑटो डीपर 20 जो 160 लाख की कीमत के होंगे इसी तरह शहर में सेफ्टी टैंक और सीवर लाइन की सफाई हेतु सक्शन मशीन 80 लाख कीमत की दो तथा यूरिनल की सफाई हेतु 30 लाख कीमत की दो चैटिंग मशीन 12 लाख कीमत की एक नई कार 43 लाख कीमत की एक जेसीबी मशीन तथा क्षेत्र लाख रुपए कीमत की स्काइलिफ्ट फायर वाहन क्रय किया जाना प्रस्तावित है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम