भीलवाड़ा नगर परिषद का नया सभापति कौन होगा ? पढ़े एक रिपोर्ट

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

Bhilwara News।भीलवाड़ा नगर परिषद के सभी 70 वार्डों मे पार्षद चुने को लेकर कल मतदान प्रक्रिया शाम को समाप्त हो गई और मतदान के प्रति मतदाताओं द्वारा दिखाए गए रुझान तथा की गई रायशुमारी से भीलवाड़ा नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर बोर्ड बनाने के नजदीक पहुंच रही है और कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी और आपसी लड़ाई का फायदा उठाते हुए भाजपा परिषद में अपना बोर्ड बना लेगी ऐसी संभावनाएं और आसार स्पष्ट नजर आ रहे हैं लेकिन अब सवाल यह उठता है कि नगर परिषद का सभापति कौन होगा ।

भाजपा के सभापति दावेदार

भाजपा की ओर से सभापति पद के लिए इस बार 5 दावेदार हैं जिनमें राकेश पाठक, तुलसीराम शर्मा राम लाल योगी ,गोविंद राठी और छैल बिहारी जोशी इनमें अगर स्पोट की बात की जाए तो राम लाल योगी जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली की पसंद है और वह अपना वीटो पावर योगी के पक्ष में ही देंगे ऐसी राजनीतिक हल्कों में चर्चाएं हैं जबकि राकेश पाठक की बात की जाए तो पाठक के पक्ष में शहर के विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी और सुभाष बहेडिया का वरदहस्त बताया जा रहा है और तुलसी राम शर्मा संगठन व पार्टी के सहारे हैं तो दूसरी और गोविंद राठी संघ और पुराने कार्यकर्ता और पार्टी के भरोसे हैं ।

5 दावेदार मे प्रबल कौन

सभापति पद के इन 5 दावेदारों में से सबसे प्रबल और सशक्त दावेदार जो माने जा रहे हैं वह है युवा नेता राकेश पाठक है क्योंकि माना जा रहा है कि राकेश पाठक के पास जहां राजनीतिक अनुभव है तो वही प्रशासनिक कार्यशैली का भी उनके पास अनुभव है और नगर परिषद हो या पंचायत राज के जिला परिषद चुनाव इनमें जिला प्रमुख व सभापति के खिलाफ जब जब भी पार्टी में संकट आया या अविश्वास प्रस्ताव आया उसको जोड़-तोड़ कर पार्टी को सकःट से निकाल जीत दिलाने मे पाठक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई मतलब पाठक जोड-तोड मे माहिर माने जाते हैं और अभी भी ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा अगर बहुमत के निकट पहुंचने में कुछ सीटों का अंतर रहता है तो राकेश पाठक उसकी भरपाई करते हुए पार्टी को बहुमत में लाकर बोर्ड बनवाने में कामयाब हो सकते हैं अगर उन्हें सभापति बनाया जाता है तो ? इसके साथ ही राकेश पाठक के मामले में एक और चीज मानी जाती है तथा तुलना की जाती है कि जैसे भाजपा के दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्री एवं उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया जैसे नेता अपनी पार्टी में तो वजूद रखते ही थे और पकड़ भी रखते थे लेकिन साथ ही विपक्षी पार्टियों में भी उनका इतनी पकड और सामजस्य होता था कि जरूरत पड़ने पर वे उनका सहयोग ले लेते थे और सहयोग मिलता भी था ऐसे ही कुछ गणित यहां राकेश पाठक भी बिठा सकते हैं ।

रा नाम की चमकेगी किस्मत ,बनेगा सभापति

भाजपा की ओर से रा नाम का ही सभापति बनेगा । एक राम नाम का प्रबल दावेदार की सिफारिश प्रदेश स्तर से शीर्ष नेताओं द्वारा होगी तो दूसरे की भीलवाड़ा और दिल्ली आलाकमान से सिफारिश होगी ।

भाजपा प्रत्याशियों ने छोडा भीलवाडा कांग्रेस मे संशय

कल मतदान समाप्ति के बाद ही अध्यक्ष अर्थात सभापति और उपसभापति के चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही तैयारियों में जुट गए हैं लेकिन भाजपा ने यहां पर बाजी मारते हुए अपने सभी 70 ही पार्षदों को एकजुट कर जिला अध्यक्ष विधायक लेकर भीलवाड़ा से बाहर की ओर अज्ञातवास पर आज सवेरे निकल गए जबकि कांग्रेसमें पार्षदों को एकजुट कर अज्ञातवास में ले जाने को लेकर अभी भी संशय समन्वय और एकजुटता का अभाव बना हुआ है पार्टी का एक गुट अलग ले जाना चाहता है तो दूसरा गुट अलग ले जाना चाहता है और इसी को लेकर कांग्रेस के सभी 70 प्रत्याशी भीलवाड़ा में ही है उनकी कोई बाड़े बंदी नहीं की गई है

 जिले की नगर पालिकाओं में किसका बोर्ड

आसींद — भाजपा
गुलाबपुरा–कांग्रेस
गंगापुर– भाजपा
जहाजपुर– भाजपा
माण्डलगढ–भाजपा
शाहपुरा– भाजपा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम