भीलवाड़ा में उपसभापति और उपाध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस ने कराई किरकिरी, एक को छोडकर सब हारे

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

Bhilwara News।भीलवाड़ा जिले की नगर परिषद सहित छह नगर पालिकाओं में आज हुए उपसभापति उपाध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस की अच्छी खासी किरकिरी हो गई और कांग्रेस मात्र एक नगर पालिका नहीं अपना उपाध्यक्ष बनाने में सफलता मिली बाकी नगर परिषद सहित पांच नगर पालिकाओं में हार का मुंह देखना पड़ा सबसे ज्यादा किरकिरी तो भीलवाड़ा नगर परिषद में हुई जहां कांग्रेस के 22 पार्षदों ने निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन दिया लेकिन कांग्रेस के 14 पार्षद ही निर्दलीय प्रत्याशी को मत दे पाए और क्रॉस वोटिंग करते हुए भाजपा प्रत्याशी को मत दे दिया तो 5 प्रत्याशियों ने नोटा मैं मत दिया ।

भीलवाड़ा नगर परिषद में जहां कल सभापति के हुए चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी ओम नराणीवाल को अपने जीते हुए 22 पार्षदों सहित तीन निर्दलीय पार्षदों को मिलाकर 25 मत मिले थे और भाजपा के राकेश पाठक को 45 मत मिले थे लेकिन आज उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में नाटकीय ढंग से ऐन मौके पर कांग्रेस ने अपने दोनों प्रत्याशियों से नाम वापसी करा कर निर्दलीय प्रत्याशी रेखा पूरी को समर्थन देने का ऐलान किया । कांग्रेस का यह निर्णय शहर में मतदान परिणाम के बाद उस समय हंसी का पात्र बन गया जब कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रेखा पुरी को मात्र 15 वोट मिले जिसमें उनका स्वयं का वोट भी शामिल था यानी कि कांग्रेस के 14 पार्षदों ने ही रेखा पूरी को मतदान किया और पांच पार्षदों ने नोटा में मतदान किया तथा कांग्रेस के एक पार्षद ने तो मतदान प्रक्रिया में भाग ही नहीं लिया

कांग्रेस का कांग्रेस पार्षदों ने साथ नही..

इस तरह आंकड़ों की गणित देखा जाए तो कांग्रेस के पार्षदों ने ही कांग्रेस का साथ नहीं दिया और शहर में कांग्रेस की जबरदस्त किरकिरी करा दी। आज के इस घटनाक्रम से भीलवाड़ा शहर सहित जिलेभर में कांग्रेस की आपसी फूट बिल्कुल साफ नजर आई और आज कांग्रेस को घटनाक्रम के बाद कांग्रेस को मंथन करने की जरूरत है

दूसरी ओर जिले की गंगापुर नगर पालिका में जहां कल कांग्रेस ने भाजपा के बागी निर्दलीय दिनेश तेली को समर्थन देकर उपाध्यक्ष बनाया था आज उसी पालिका में भाजपा ने कल की हार का बदला लेते हुए अपना उपाध्यक्ष बना लिया । वहीं इसी तरह की कहानी गुलाबपुरा नगर पालिका में भी दोहराई गई जहां कल कांग्रेस मैं दो निर्दलीयों के सहयोग से अपना वोट बनाते हुए अध्यक्ष पद पर सुमित कालिया को जीत दिलवा दी थी वही आज हुए उपाध्यक्ष के चुनाव में बिल्कुल उल्टा हो गया और यहां भी भाजपा ने कल की हार का बदला लेते हुए अपना उपाध्यक्ष बनाने में सफलता प्राप्त की इस तरह आज जिले की नगर परिषद सहित पांच नगर पालिकाओं में अपना परचम फहराया और मांडलगढ़ नगर पालिका में केवल कांग्रेस चौकुणिए मुकाबले के कारण अपना उपाध्यक्ष बनाने में सफल रही ।

 

परिणाम एक नजर

 

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर भीलवाड़ा नगर परिषद मे भाजपा के वाईस चैयरमेन रामलाल योगी को चुना गया। उन्हें कुल 49 मत मिले तथा विपक्षी उम्मीदवार रेखा पुरी को 15 मत मिले।

आसींद

नगर पालिका आसीन्द से भाजपा विक्रम सिंह उपाध्यक्ष चुने गये। उन्हें कुल 14 मत मिले व विपक्षी उम्मीदवार गणेष लाल मेहता को 11 मत मिले।

गंगापुर पालिका

नगर पालिका गंगापुर से भाजपा के धर्मेंद्र को उपाध्यक्ष चुना गया उन्हें 13 मत मिले वहीं विपक्षी उम्मीदवार प्रहलाद सुथार को 12 मत मिले।

गुलाबपुरा पालिका

गुलाबपुरा नगर पालिका से भाजपा के शंवर नाथ उपाध्यक्ष बने जिन्हें 18 वोट मिले व विपक्षी उम्मीदवार प्रियंका शर्मा को 16 मत प्राप्त हुये।

जहाजपुर पालिका

जहाजपुर नगर पालिका से भाजपा राजीव को वाईस चैयरमेन चुना गया उन्हें 14 मत प्राप्त हुये जबकि विपक्षी उम्मीदवार श नजीर मोहम्मद को 11 मत मिले ।

माण्डलगढ पालिका

कांग्रेस के जफर हुसैन माण्डलगढ़ नगर पालिका से वाईस चैयरमेन बने। उन्हें 8 वोट प्राप्त हुये व विपक्षी उम्मीदवार पूजा बृह्मभट्ट को 7 मत मिले ।

शाहपुरा पालिका

नगर पालिका शाहपुरा से भाजपा की राजी देवी उपाध्यक्ष चुनी गई। उन्होंने 22 मत हासिल किये जबकि विपक्षी उम्मीदवार मधू देवी को 12 मत मिले।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम