भीलवाड़ा में स्वच्छता के लिए नगर परिषद की बड़ी पहल, 20 ऑटोटीपर खरीद के लिये क्रय आदेश जारी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा / ।वस्त्रनगरी की स्वच्छता की नगरी के रूप में पहचान बनाने के लिए भीलवाड़ा नगर परिषद ने सभापति राकेश पाठक के नेतृत्व में मुहिम शुरू कर दी है। इस मुहिम के तहत एक बड़ी पहल के रूप में भीलवाड़ा की सफाई व्यवस्था को अधिक बेहतर और सुचारू करने के लिए 20 नए ऑटोटीपर खरीद के लिये क्रय आदेश जारी किए गए है। परिषद आयुक्त दुर्गाकुमारी ने राज्य सरकार द्वारा तय एजेंसी को ये ऑटोटीपर उपलब्ध कराने के क्रय आदेश जारी किए।

नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने बताया कि प्रति ऑटोटीपर 5 लाख 85 हजार रुपए में खरीद का आदेश जारी किया गया है। सम्बंधित एजेंसी को अधिकतम 45 दिन में ये ऑटोटीपर नगर परिषद को उपलब्ध कराने होंगे। सभापति पाठक ने बताया कि इन 20 ऑटोटीपर की खरीद से इनकी संख्या 55 से बढ़कर 75 हो जाएगी। जल्द ही 20 ओर ऑटोटीपर खरीदने का प्रस्ताव भी परिषद ले चुकी है। इस तरह जल्द ही नगर परिषद के पास 95 ऑटोटीपर हो जाएंगे। ऑटोटीपर बढ़ने से शहर में सफाई व्यवस्था को सुधारने में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि अभी नगर परिषद क्षेत्र में करीब 88 हजार मकान होने से करीब 1600 मकान पर एक ऑटोटीपर उपलब्ध हो पा रहा है। भीलवाड़ा नगर परिषद के पास 95 ऑटोटीपर होने पर करीब 900 मकान पर एक ऑटोटीपर उपलब्ध हो जाने से शहर को गंदगीमुक्त रखने और स्वच्छ रखने में बहुत बड़ी सहायता मिलेगी। शहर में दूरदराज की कॉलोनियों ओर बस्तियों में भी बेहतर सफाई और कचरामुक्त रखने में इससे सहायता मिलेगी।

*नए ऑटोटीपर अधिक कचरा एक साथ ले जाएंगे*

नगर परिषद के पास अभी जो ऑटोटीपर है उनकीं क्षमता एक बार मे 600 किलों कचरा ले जाने की है। अभी जो नए ऑटोटीपर खरीदे जा रहे है वो एक बार मे 1000 किलो यानी एक टन कचरा एक साथ ले जा सकेंगे। इससे ऑटोटीपर के भर जाने पर कचरा खालीं करने के लिए जाने में लगने वाला समय बचेगा ओर वो अपने एरिये में अधिक ठहराव कर कचरा परिवहन करेंगे।नगर परिषद ने सभापति राकेश पाठक ने बताया कि उनका लक्ष्य भीलवाड़ा की स्वच्छ शहर के रूप पहचान बनाने का है। समाज के सभी वर्गों के सहयोग से ये लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम