भीलवाड़ा में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण गृह संपर्क अभियान 31 से, घर-घर जाकर मांगेंगे सहयोग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान में चित्तौड़ प्रांत के गृह संपर्क अभियान का प्रारंभ 31 जनवरी रविवार को होने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए भीलवाड़ा महानगर के संयोजक ओम प्रकाश बुलिया ने बताया कि पिछले वर्ष 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ ।इसके पश्चात प्रत्येक भारतवासी को इस अभियान से जोड़ने के लिए विश्व हिंदू परिषद तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक जनवरी से निधि समर्पण अभियान प्रारंभ किया ।इस अभियान के तृतीय चरण में गृह संपर्क अभियान जिसके अंतर्गत प्रत्येक घर में संपर्क किया जाएगा 31 जनवरी रविवार से प्रारंभ होने जा रहा है।

इस अभियान की जानकारी देते हुए बुलियाने बताया कि गृह संपर्क अभियान के तहत भीलवाड़ा महानगर के प्रत्येक घर तक पहुंचने संपर्क का कार्य किया जाएगा ।इस हेतु भीलवाड़ा नगर को 7 उप नगरों में विभाजित किया गया है तथा इन साथ उप नगरों की 50 से अधिक बस्तियों में प्रत्येक बस्ती के प्रत्येक घर तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। इस हेतु प्रत्येक बस्ती तक बस्ती प्रमुख, सह बस्ती प्रमुख तथा निधि संयोजक के नाम तय कर लिए गए हैं ।

बुलिया ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने के लिए इस अभियान में तीन प्रकार के कूपन रहेंगे। जिन की राशि ₹10, ₹100 व ₹1000 हैं ।इसके ऊपर की राशि का समर्पण करने पर रसीद बनाकर समर्पणकर्ता को दी जाएगी। बुलिया ने बताया की भीलवाड़ा नगर में यह अभियान 31 जनवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी तक चलेगा। इस अभियान को लेकर नगर वासियों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। श्री बुलिया ने नगर वासियों से निवेदन किया कि आपके परिवार तक पहुंचे राम भक्तों का अधिकतम राशि देकर राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देना चाहिए।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम