भीलवाड़ा में राम मंदिर के लिए सहयोग के पहले ही दिन 1 करोड रूपए एकत्र, स्वर्गीय बहेडिया की पत्नी ने दिए 10 लाख

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

Bhilwara News । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निधि समर्पण अभियान का उद्घाटन आज हरी शेवा सनातन आश्रम भीलवाड़ा में हुआ और पहले ही दिन राम मंदिर निर्माण के सहयोग के लिए करीब 1 करोड रूपए एकत्र हुए ।

यह जानकारी देते हुए विभाग सह संयोजक शिव कुमार कुमावत ने बताया कि हरीशेवा आश्रम में पूज्य महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन जो कि इस अभियान के राजस्थान क्षेत्र के मार्गदर्शन मंडल में है व प्रमुख उद्योगपति गौ भक्त अशोक कोठारी इस अभियान समिति के प्रांतीय सदस्य भी है के सानिध्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम के अंदर 97,62, 878 की राशि का पहले ही दिन समर्पण हुआ।

कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्वलन किया गया और तत्पश्चात राकेश आसावा ने विजयमहामंत्र राम जय राम जय जय राम मंत्र का तेरह बार जप किया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय प्रतिनिधि अशोक कोठारी ने बताया कि यह हमारे जीवन का सौभाग्य है कि हम 492 वर्ष पश्चात इस भव्य मंदिर के निर्माण में सहभागी बन रहे हैं हजारों साल तक सुरक्षित रहने वाले इस मंदिर में हमारा भी योगदान हो रहा है यह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है कार्यक्रम के अंत में पूज्य महामंडलेश्वर नेआशीर्वचन दिए

स्वर्गीय पूर्व सभापति बहेडिया की पत्नी ने दिए 10 लाख

कार्यक्रम में श्री स्वर्गीय श्री भगवती लाल जी बहेड़िया पूर्व सभापति नगर परिषद की पत्नी ने 1000000 रुपए की राशि पूज्य महामंडलेश्वर व विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शक दिनेश चंद्र को भेंट करते हुए नम आंखों से कहा कि काश वह भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होते और अपनी आंखों से इस राम मंदिर को बनते हुए देखते हैं।

दानदाताओं की सूची

बेगराज राधा किशन सोमानी चैरिटेबल ट्रस्ट की रुचि सोमानी ने 1111111
अखिल भारतीय हिंदू संत समाज ट्रस्ट 21 लाख पूज्य महामंडलेश्वर हंसराम जी उदासीन 11,11,111/= श्री राधा किशन जी सोमानी 11,11,111/= श्रीमती पुष्पा देवी बहेरिया 10 लाख, श्री भंवरलाल जी चंद्र सिंह जी अशोक जी कोठारी परिवार 11 लाख श्री भगवान जी नथरानी और परिवार 500000 श्री ओम प्रकाश जी सेन 500000 शंकर लाल जी चांदमल जी कैलाश जी सोमानी मंगरोप वाले 331000,अशोक जी मूंदड़ा 111111, डॉ शंकर लाल जी माली 111111, श्री सुभाष चंद जी जैन 111111, श्री हनुमान जी अग्रवाल 111111, श्री राजेंद्र जी पाराशर 101000, स्वर्गीय श्री राधेश्याम जी कौशल्या देवी जाजू 101000, श्री शिवकुमार जी कुमावत 100101, श्री पवन कुमार जी शर्मा 1 लाख, श्री भगवान सिंह जी आरजिया 1 लाख, श्री सुरेश कुमार जी सेन 1 लाख, लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष श्री संजीव कुमार जी चिरानिया एक लाख,राम प्रकाश जी अग्रवाल बीज भंडार वाले 1 लाख, जानकी लाल जी मुरली जी तोतला मांडल वाले 1 लाख,तेजाराम प्रताप जी बहादुर जी गुर्जर परिवार 101000, डॉ श्रीमोहन दास जी डॉ प्रकाश जी थावाणी 1,11,000 श्री कैलाश चंद जी खोईवाल महानगर संघचालक 101000,स्पेस स्टार एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के अभय कुमार जैन तीन लाख 51 हजार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम