भीलवाड़ा में पुलिस ने खोला राज पत्नी ने ही करवाई पति की हत्या, गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read
मुख्य आरोपी मृतक की पत्नी और फरार आरोपी

Bhilwara News। भीलवाड़ा जिले के काछोला थाना अंतर्गत बड़ापुरा गांव में 5 दिन पूर्व घर में सो रहे हैं एक युवक की तीन युवकों द्वारा घर में घुसकर फायरिंग में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर देने के मामले का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए।

इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इस हत्याकांड में शामिल तीन अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है पत्नी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पति से अनबन चलते तथा अन्य महिला के साथ अवैध संबंध होने के शक में हत्या करवाई थी।

पुलिस सूत्रो के अनुसार काछोला थाना क्षेत्र के बालापुरा गांव मे 22 अगस्त की दोपहर को देवी सिंह पुत्र शंभू सिंह अपने घर सो रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार तीन युवक उसके घर में घुसे और उसकी गला रेतकर व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस घटना को लेकर बहुत बवाल मचा था और ग्रामीणों ने तथा राजपूत समाज ने दी पुलिस को 3 दिन की चेतावनी दी थी और आज तो बनडा थाने का घेराव भी किया था ।

इधर पुलिस इस हत्याकांड जॉन के लिए चुनौती बन गया था इसे हर दृष्टिकोण से बारीकी से पिछले 5 दिन से लगातार छानबीन और जांच पड़ताल की जा रही थी जांच के दौरान ही पुलिस के शक की सुई मृतक की पत्नी पिंकी उर्फ कालू कंवर पर गई।

पत्नी से पूछताछ करने पर उसने पहले तो टालमटील करती रही जब पुलिस ने सख्ती अपनाई तो उसने इस वारदात का षडयंत्र रचने की बात कबूल कर ली।

अनबन और अवैध संबधो का शक

मृतक की पत्नी पिंकी ने पूछताछ मे बताया कि उसका उसके पति देवी सिंह के साथ पिछले कई वर्षों से अनबन चल रहा था। इसी कारण 2 साल से वह अपने पीहर में रह रही थी।

पत्नी को शक था कि देवी सिंह का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा है। पिंकी ने यह भी बताया कि मृतक देवी सिंह उसे खर्चे के लिए भी पैसे नहीं देता था। ऐसे में वह कई सालों से छोटे खर्चों के लिए भी मोहताज हो चुकी थी।

दो आरोपियों की तलाश

मृतक की पत्नी पिंकी ने बताया की इस वारदात में उसका साथ देने वाले तीनों युवकों के बारे में जानकारी दे दी है। अब पुलिस उन तीनों युवकों की तलाश कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में कई जगह दबिश भी दी है।

पुलिस ने बताया है कि मृतक की पत्नी पिंकी ने बताया की इस हत्याकांड को कुलदीप सिंह व उसके दो साथियों ने अंजाम दिया है। कुलदीप सिंह मृतक की पत्नी पिंकी के बहन का जमाई है। और चित्तौड़गढ़ का रहने वाला है।

लेकिन पिछले कई सालों से वह भीलवाड़ा में लेबर कॉलोनी में रह रहा है। उसके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस कुलदीप और उसके दोनों साथियों की तलाश कर रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम