भीलवाड़ा में  नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को होली से पहले कराया जा सकता कार्यभार ग्रहण

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara ।भीलवाड़ा जिले की रायपुर सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर चल रही आचार संहिता के कारण जिन नवनियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं की जॉइनिंग अर्थात नियुक्ति कार्यभार ग्रहण रोका गया था उन्हें संभवतया होली से पहले कार्यभार ग्रहण की सौगात मिल सकती है

विदित है कि हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित व्याख्याताओं और थर्ड ग्रेड से सेकंड ग्रेड में चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षा निदेशालय ने काउंसलिंग के बाद जिला ब्लाक और स्कूलों का आवंटन आदेश जारी कर दिए थे लेकिन भीलवाड़ा जिले में रायपुर सहाड़ा विधानसभा सहित प्रदेश की 3 विधानसभाओं में उपचुनाव होने से इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता के चलते इन शिक्षक शिक्षिकाओं की जोइनिंग अर्थात कार्यभार ग्रहण करने से रोक दिया गया था और इससे काफी शिक्षक व शिक्षिकाएं पिछले 6 दिन से अधिकारियों के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं ।

इसी कड़ी में भीलवाड़ा जिले में 408 व्याख्याता तथा नौ शिक्षक शिक्षिकाएं थर्ड ग्रेड से सेकंड ग्रेड में सिलेक्शन होने के बाद आचार संहिता के कारण कार्यभार ग्रहण नहीं कर पा रहे थे और जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी दोनों ही कार्यालयों के बीच इधर से उधर दौड़ लगा रहे थे जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते ने इस संबंध में राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा तो वहीं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने भी विभाग के ऊच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा इस पर शिक्षा निदेशालय के निदेशक सौरव स्वामी ने ने बी सरकार निर्वाचन आयोग और मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को अवगत कराते हुए मार्गदर्शन मांगा इसके बाद मिले संकेत के आधार पर निदेशालय ने भीलवाड़ा राजसमंद और चुरू तीनों जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों से ऐसे सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की कल शाम संख्या मांगी और निर्णय के लिए निर्वाचन आयोग को भेजी विश्वस्त सूत्रों के अनुसार संभवत या आज रात तक या कल तक इन सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को कार्यभार ग्रहण करने की हरी झंडी मिल सकती है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम