भीलवाड़ा में मिड डे मील योजना, स्कूलो मे मांग की तुलना में कम मिल रहे हैं कॉम्बो पैकेट

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा (रायपुर/ मुकेश शर्मा) मिड डे मील योजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते विद्यालयों में भोजन बनना बंद हो गया तथा बच्चों को सुखी सामग्री का वितरण किया जाने लगा है जिसमें गेहूं व चावल के साथ कॉम्बो पैकेट का वितरण किया जा रहा है। जिले भर में कॉम्बो पैकेट के वितरण को लेकर अनियमितता सामने आई है।

विद्यालयों में छात्रों की मांग के अनुसार कॉम्बो पैकेट का वितरण नही हो कर कम संख्या मे पैकेट का वितरण हो रहा हैं जिससे अभिभावकों व शिक्षकों में अनावश्यक विवाद उत्पन्न हो रहा हैं। रायपुर ब्लॉक के नाहरी पीईईओ श्री लाल मीणा ने बताया कि “पीईईओ क्षेत्र में 100 कॉम्बो पैकेट कम प्राप्त हुए हैं ,वितरण को लेकर सी बी ई ओ साहब से निर्देश मांगे हैं।”

पूर्व में भी जिले में दो चरणों मे कॉम्बो पैकेट का वितरण किया गया था जिसमे भी माँग की तुलना में कम या अधिक कॉम्बो पैकेट का वितरण किया गया था ,जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा भीलवाड़ा ने दिनांक 25-11-2021 को आदेश जारी कर मांग के अनुसार ही कॉम्बो पैकेट प्राप्त करने को लेकर आदेश भी जारी किया था ।

ये मिल रहा हैं

कॉम्बो पैकेट में कक्षा 1 से 5 तथा 6 से 8 तक के छात्रों को चना दाल 2 किलोग्राम तथा 3 किलो ग्राम, मूंग दाल 3 किलोग्राम तथा 5 किलोग्राम, सोयाबीन तेल 1 लीटर तथा 1.5 लीटर, धनिया 500 ग्राम तथा 700 ग्राम, हल्दी 500 ग्राम तथा 700 ग्राम, नमक 2 किलोग्राम तथा 3 किलोग्राम,जीरा 200-200 ग्राम।
इनका कहना है।

इनकी जुबानी

“विभाग द्वार पूर्व में जारी आदेश को लेकर संस्था प्रधानों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है,संशोधित आदेश तुरंत ही जारी कर दिए जाएंगे शेष कॉम्बो पैकेट बाद में भिजवाएं जाएंगे”
योगेश कुमार पारीक
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) भीलवाड़ा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम