भीलवाड़ा में महिला दिवस की पूर्व संध्या पर एक शाम महिला अधिवक्ताओ के नाम आयोजित

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा। अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष रघुनंदन सिंह कानावत के नेतृत्व में अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन महेश छात्रावास में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता वरिष्ठ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अभिलाषा शर्मा, विशिष्ठ अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाति राव, सीनियर अधिवक्ता मंजू पोखरना, सुमित्रा कांटिया, पुष्पा ओरडिया ने भारत माता की प्रतिमा व सावित्री बाई फुले की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता वरिष्ठ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने महिलाओं के अधिकार व कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिलाएं न्यायिक क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा रही है।
विशिष्ठ अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाति राव ने महिला होने का वास्तविक अर्थ बताया महिला की मूल से जागृति के बारे में बताया। महिलाए संस्कारो व समाज की जड़े मजबूत करने का स्तम्भ है।
मंच संचालन वंदना चोखडा, कीर्ति सोलंकी ने किया।
इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओ का महिला अधिवक्ताओ द्वारा मधु बाहेती, ज्योति जागेटिया, रक्षा जैन, मंजू पालीवाल, गंगा जांगिड़, सुनीता कटारिया, सुनीता साँखला, मनीषा जाजू, लक्ष्मी वर्मा, यशोदा मंडोवरा, कल्पना जोहरी, मंजू छीपा को सम्मानित किया।
इस दौरान महासचिव राजेश सामरिया, संरक्षक सुरेश सुवालका, राजेन्द्र कचोलिया, मीडिया प्रभारी पीरू सिंह गौड़, बिनु टाक, कैलाश चारण, दर्शना जैन, हेमलता राव, नीलिमा माहेश्वरी, सुषमा पाटिल, कविता बुलानी, गायत्री पटवा, सुरेश पालीवाल, महेंद्र शर्मा, जितेंद्र सिंह राणावत, गोपाल लाल बलाई, ललित साँखला, सहित मातृशक्ति मौजूद थी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम