Bhilwara ।भीलवाड़ा वस्त्र नगरी में कोरोनावायरस की दूसरी लहर पूरी तरह से बेकाबू हो गई है और इससे पॉजिटिव रोगियों की संख्या मैं आज दोहरा शतक लगा दिया आज एक साथ 245 पॉजिटिव आए ।
आरआरटी प्रभारी और डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज भीलवाड़ा में एक साथ 245 पॉजिटिव होगी आए हैं जिनमें से सर्वाधिक र्सिटी रोगियों का आंकड़ा भीलवाड़ा शहर में हैं और शास्त्री नगर सुभाष नगर सांगानेर तथा सांगानेरी गेट हॉट स्पॉट बन गए हैं।
आसींद 6
बापू नगर 13
चपरासी कॉलोनी 16
चंद्र शेखर आजाद नगर 21 गुलाबपुरा 11
हमीरगढ़ 1 जहाजपुर 4
काशीपुरी 13
कोटडी 25
मांडल 8
मांडलगढ़ 13
बिजोलिया 5
सांगानेरी गेट 16
सहाड़ा 7
सांगानेर 18
शाहपुरा 6
शास्त्री नगर 36
सुभाष नगर 26