भीलवाड़ा में  कोरोना को लेकर कलेक्टर नकाते आए एक्शन में ,दुकानों के बनाए चालान और राहगीरों के भी काटे चालान

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ शहर में लगातार कोरोना की तैसी लहर के मरीजों की संख्या के बढ़ने पर जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नखाते एक बार फिर एक्शन में आते हुए सख्त हो गए हैं और दुकानों पर पड़ने वाली भीड़ तथा बिना मास की का उपयोग करने वाले राहगीरों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एक टीम का गठन किया टीम ने आज कार्रवाई करते हुए 1 हॉस्पिटल सहित शॉपिंग मॉल और चार दुकानों पर जुर्माना लगाते हुए राहगीरों के भी चालान काटे और सख्त हिदायत दी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं होने पर दुकानें व्मॉल सीज किया जाएगा

आज कलेक्टर शिव प्रकाश एमनकाते के निर्देशानुसार टीम बनाई गई जिसमें एसडीएम ओम प्रभा डिप्टी(आरएएस) सीएमएचओ, डाॅ मुश्ताक खान एवं संबंधित थाना अधिकारी को निर्देश दिए गए कि कॉविड की पालना नहीं हो रही है इसके लिए आज पूरे भीलवाड़ा में चालानिंग एवं सीजिंग की कार्यवाही करे इस पर टीम ने कार्रवाई करते डी मार्ट , अजमेरा हॉस्पिटल, राधे कचोरी, महेंद्र हलवाई एवं सिटी कोतवाली एरिया मंगल चाय वाले पर कार्यवाही कर 500 500 के जुर्माना किया गया जो भी राहगीर बिना मास्क मिले ₹100 के चालान किए गए साथ ही सभी दुकानों एवं राहगीरों को निर्देश दिया गया ।

आरआरटी प्रभारी और डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम ताला ने बताया कि आज 22 रोगी कोरोना पॉजिटिव आए हैं  आरआरटी प्रभारी वह डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा का सुवटिया सहित पुलिस कर्मी व अधिकारी थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम