भीलवाड़ा में कोरोना के खिलाफ जंग प्रारंभ, टीकाकरण शुरू, वैक्सीन की दो डोज जरूरी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News । शनिवार को दुनिया के सबसे बड़े कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने टीकाकरण केन्द्र के बाहर कोविड वैक्सीनेशन शुभारम्भ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  व मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत का संदेश सुना। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का अवलोकन किया। पीएमओ डाॅ. अरूण गौड़ ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया गया । कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सभी उत्साहित दिखे।

 

वैक्सीनेशन रूम में कोविड वैक्सीनेशन प्रोटाॅकोल की पालना के साथ सर्वप्रथम सीएमएचओ डाॅ. मुश्ताक खान को कोविड वैक्सीन लगाई गई। उसके उपरांत डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. घनश्याम चावला, एसीएमएचओ डाॅ. सीपी गोस्वामी, आरसीएचओ डाॅ. संजीव शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक मुकुट राज शक्तावत सहित अन्य हेल्थवर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई और कोविड गाईडलाइन पेम्पलेट वितरित कर आॅब्जर्वेशन रूम में ठहराया गया।

कलेक्टर नकाते ने पूछी कुशलक्षेम

जिला कलक्टर ने टीका लगने के बाद सभी की कुक्षलक्षेम पूछी। आधे घंटे आॅब्जेर्वेशन रूम में रहने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को जाने दिया गया। वैष्विक कोरोना महामारी के दौरान पूर्ण कर्तव्य निष्ठा एवं समर्पण भाव से कार्य करने के लिए जिला कलक्टर ने स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और वहां उपस्थित राजस्थान पुलिस के बैण्डकर्मियों द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों का हौंसला बढ़ाया गया।
पीएमओ डाॅ. अरूण गौड़ ने बताया कि प्रथम चरण में जिला चिकित्सालय में स्वाथ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। जिसमें चिकित्सक, नर्सिंग स्टाॅफ, सफाई कर्मचारी,लैब टेक्निशियन सभी संवर्ग के लोगो को जिन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिला प्रशासन और राज्य सरकार का साथ दिया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद किसी प्रकार का साईड इफेक्ट नहीं देखा गया। यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
सीएमएचओ डाॅ. मुश्ताक खान ने बताया कि उन्हें टीकरण के बाद किसी प्रकार की समस्या नहीं आई। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के उपरांत भी कोविड गाईडलाइन की पालना करें। टीकाकरण दो बार करना होगा ।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हैल्थवर्कर्स की सभी वर्गों के लोगो को टीका लगाया गया है। लाभार्थी को निगरानी कक्ष में बिठाया गया जहां उनमें किसी प्रकार का कोई साईड इफेक्ट नजर नहीं आया। जिला कलक्टर ने सभी जिलावासियों ओर हैल्थवर्कर्स को शुभकामनाएं दी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम