भीलवाड़ा में कोरोना के बाद ब्लैक फगंस का कहर शुरू,एक की मौत,4 उपचाररत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara। वस्त्र नगरी भीलवाड़ा कोरोनावायरस की दूसरी लहर से अभी तक जद्दोजहद तरीका है कि एक और घातक बीमारी ब्लैक फंगस ने भीलवाड़ा में कहर की शुरुआत कर दी है आज जिले में ब्लैक फंगस से एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई ।

 

भीलवाड़ा शहर और जिले के वाशिंदे प्रशासन और सरकार के साथ मिलकर कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जंग लड़ रहे हैं उसे जीतने की पूरी कोशिश में लगे हैं लेकिन इसी बीच तेजी से उभर रही ब्लैक फंगस बीमारी ने भी भीलवाड़ा में पैर पसारना शुरू कर दिया है और आज जिले के गुलाबपुरा उपखंड में नाड़ी मोहल्ला कला बावजी के पीछे रहने वाले गफ्फार रंगरेज (50 )का ब्लैक फंगस से निधन हो गया ।

बताया जाता है कि गफ्फार रंगरेज को कल बुखार और उल्टी की शिकायत होने के बाद तबीयत बिगड़ने पर परिजन पहले गुलाबपुरा अस्पताल ले गए जहां से उन्हें भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया भीलवाड़ा में हालत चिंताजनक होने पर उन्हें उदयपुर रेफर किया।

जिस पर परिजनों उन्हें उदयपुर लेकर गए जहां उपचार के दौरान उनकी आंख पर प्रभाव आने पर और की गई जांच से पता चला कि उन्हें ब्लैक फंगस हो गया है जो दिमाग तक पहुंच गया और डॉक्टर के भरकस प्रयास के बाद भी आज सवेरे वह ब्लैक फंगस से लड़ते हुए जंग हार गए।
चिकित्सा विभाग के सूत्रों के अनुसार महात्मा गांधी अस्पताल में ब्लैक फंगस के 4 रोगियों की पुष्टि हुई है और उनका इलाज चल रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम