भीलवाड़ा में कलेक्टर नकाते ने पर्व एवं त्योहारों के लिए नियुक्त किए कार्यपालक मजिस्ट्रेट

File Photo - भीलवाड़ा कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते

भीलवाड़ा / जिला मजिस्ट्रेट  शिवप्रसाद   एम. नकाते ने आदेष जारी कर जिले में धनतेरस, दीपावली, गोवर्धनपूजा एवं गुरूनानक जयंती त्योहारो,पर्वो के दौरान कानून एवं शांति  व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने हेतु कार्यपालक मजिस्टेªट की डयूटी लगाई है।

जिला मजिस्ट्रेट ने सुभाषनगर एवं सदर थाना क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा को, प्रताप नगर एवं पुर थाना क्षेत्र के लिए सहायक भू-प्रबंध अधिकारी भीलवाड़ा को, भीमगंज एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार भीलवाड़ा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा नायब तहसीलदार माण्डल को आरक्षित कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

उक्त स्थानों के अलावा जिले के अन्य स्थानों के लिए सम्बन्धित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं सम्बन्धित तहसीलदार कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेगें, सतर्कता बरतेगें।
वर्तमान मे राज्य सरकार की प्रवर्तित कोविड-19 की गाईडलाईन्स दिनांक 10-07-2021 ,16-07-2021 एवं 17.09.2021 से जारी त्रिस्तरीय जन अनुषासन दिषा-निर्देशो के अनुसार कोविड-19 की गाईडलाईन्स की पालना सुनिश्चित करवाते हुए अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने क सुनिष्चितता करेंगें।
उक्त प्रयोजनार्थ कार्यपालक मजिस्ट्रेट समकक्ष वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेगें, सतर्कता बरतेगंे। किसी भी महत्वपूर्ण घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करेंगें।
उक्त प्रयोजनार्थ कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अति0 जिला मजिस्ट्रेट (शहर) एन के राजौरा,भीलवाड़ा शहर के लिए तथा अति0 जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), भीलवाड़ा शहर को छोड़कर सम्पूर्ण जिले के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट होगें।