भीलवाड़ा में जिला कलेक्टर नकाते अवैध शराब के विरूद्ध सख्त , टोल फ्री पर दें सूचनाएं

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo - भीलवाड़ा कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते

Bhilwara news।भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले वासियों से अपील की है कि वे जिले में मदिरा के अवैध विक्रय, निर्माण और परिवहन पर लगाम कसने में प्रशासन का सहयोग करें। इस बारे में कोई भी सूचना मिले तो इसकी जानकारी प्रशासन एवं आबकारी विभाग तक पहुंचाएं। नकाते ने बताया कि आबकारी विभाग में 24 घंटे टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 180 6436 संचालित है जिस पर सूचनाएं दी जा सकती हैं। इसके अलावा आबकारी विभाग में संचालित कंट्रोल रूम एवं विभागीय ऑनलाइन शिकायत मॉडल का भी उपयोग किया जा सकता है। जिला कलेक्टर ने बताया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में संचालित कंट्रोल रूम एवं सभी उपखंड मुख्यालय पर चल रहे कंट्रोल रूम पर भी इस प्रकार की सूचना दी जा सकती है।

मुखबिर योजना की अवधि बढ़ाई

जिला कलेक्टर ने बताया कि 16 जनवरी से राज्य भर में विशेष निरोधात्मक अभियान चलाकर अवैध मदिरा के विरुद्ध व्यापक कार्यवाही की गई है। सरकार ने अभियान की अवधि बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी है। इसके तहत अवैध मदिरा के संग्रहण, भंडारण, परिवहन व बिक्री की सूचना देने वाले को सूचना सही पाए जाने पर एक लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। सूचना देने वाले का नाम एवं पहचान पूरी तरह गोपनीय रखे जाते हैं। जिला कलेक्टर ने आमजन का आह्वान किया कि वे अधिकाधिक संख्या में मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत सूचनाएं विभाग को प्रदान

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम