भीलवाड़ा में जहरीली शराब से एक महिला सहित सहित 4 मरे, 5 गंभीर

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News।भीलवाडा जिले के मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र में मानपुरा पंचायत के सारणो का खेड़ा गांव में बीती रात को जहरीली शराब पीने से एक महिला सहित चार जनों की मौत हो गई तथा 5 जनो की हालत बिगड़ गई जिनका यहां महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है जिनके स्थिति गंभीर बताई जा रही है इनमे 2 महिलाएं शामिल है । घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते और एसपी विकास शर्मा अस्पताल तथा घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं ।

सूत्र के अनुसार मांडलगढ़ उपखंड के मानपुरा ग्राम पंचायत इस सारणों का खेड़ा में बीती रात को हाथकड़ी देसी शराब पीने से इसी गांव के हजारी बेरवा ,सरदार भाट, सतोड़ी कंजर और दलेल सिंह की गांव में ही मौत हो गई जबकि मंजू कंवर नीतू सिंह ,ओम प्रकाश ,नाथू सिंह और गुलेल सिंह इनकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर इन्हें भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया जहां इनका आईसीयू वार्ड में उपचार चल रहा है घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते तथा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा अल सवेरे 4:00 बजे अस्पताल पहुंचे और आईसीयू वार्ड में भर्ती इन रोगियों की जानकारी ली तथा पीएमओ अरुण गोड को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके बाद कलेक्टर नकाते और एसपी शर्मा घटनास्थल मानपुरा के लिए रवाना हो गए खबर लिखे जाने तक दोनों अधिकारी मौके पर थे और आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी बुला लिया गया था जहां छानबीन जारी है मौके से गुजारिश भी मिली है ।

जिले में कई स्थानों पर अभी भी चोरी छुपे देशी शराब हाथकड़ी बनाई जाती है और इस शराब बनाने का काम निचले तबके के उच्च जाति विशेष के लोग करते हैं और ऐसा नहीं है इन लोगों की और शराब बनाने की जानकारी आबकारी विभाग और पुलिस को नहीं हो लेकिन इसके बाद भी आपसे मेलजोल के कारण यह धंधा बना पड़ा है इसे यूं कहें तो नशे के सौदागर नशे के रूप में जहर बेच कर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम