भीलवाड़ा में जानलेवा हमला कर लूटपाट करने वाले 4 जने गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भीलवाड़ा / जिले की शंभुगढ़ थाना पुलिस ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के इंद्रपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर दलित युवकों के साथ में मारपीट कर तीस हजार रुपये लूटने के मामले का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से मामले की पूछताछ कर रही है। एक आरोपी आदतन अपराधी बताया गया है। यह वारदात 28 फरवरी को हुई थी। आज गिरफ्तार किये गये आरोपियों में रायरा निवासी सांवरलाल पुत्र नानूराम गुर्जर, कैलाश पुत्र श्रीराम गुर्जर, राजू पुत्र धर्मीचंद गुर्जर व लादू पुत्र कन्हैयालाल गुर्जर है।

गुलाबपुरा पुलिस वृत के उपाधीक्षक लोकेश मीणा ने आज शंभुगढ़ थाना में मामले का राजफाश करते हुए बताया कि 28 फरवरी को अशोक पुत्र कालूराम बेरवा निवासी गोविंदपुरा की रिपोर्ट पर यह कार्यवाही हो सकी। अशोक बैरवा के भाई जमुना लाल पुत्र कालूराम बेरवा व शांतिलाल पुत्र रामप्रसाद खटीक निवासी गोविंदपुरा अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आकड़ सादा ईंट भट्टे पर जा रहे थे। दोपहर 1 बजे बीच रास्ता इंद्रपुरा चौराहे पर आरोपी सांवरलाल पुत्र नानुराम गुर्जर निवासी रायरा थाना शंभूगढ़ व कैलाश पुत्र श्रीराम गुर्जर निवासी केसरपुरा थाना आसींद तथा अन्य कई व्यक्तियों ने पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आकर उसके भाई को जाते हुए रोक कर उन्हें जातिगत अपमानित किया तथा उनके साथ में मारपीट की। मारपीट की वारदात में शांतिलाल को अधमरा समझ आरोपी भाग छुटे। जमुनालाल के पास मजदूरों की मजदूरी के चुकाने के लिए तीस हजार थे उनको भी आरोपी लूट ले गए। दोनों घायलों को पहले आसींद तथा बाद में भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया।

शांतिलाल के बयान पर आरोपियों के विरुद्ध शंभूगढ़ थाना में मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर शाहपुरा विमल सिंह नेहरा के नेतृत्व में गुलाबपुरा पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा, शंभूगढ़ थाना अधिकारी राजूराम काला, सहायक उप निरीक्षक एवं साइबर सेल भीलवाड़ा की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम में लोकेश मीणा गुलाबपुरा पुलिस उपाधीक्षक एवं राजूराम काला शंभूगढ़ थाना अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा सहायक उप निरीक्षक साइबर सेल भीलवाड़ा मदनलाल हेड कांस्टेबल थाना शंभूगढ़ श्रवण कुमार विश्नोई हेड कांस्टेबल पुलिस चौकी दौलतगढ़ आसींद, जलील अहमद कांस्टेबल शंभूगढ़, हिंदू लाल कांस्टेबल शंभूगढ़ चेतन राम कांस्टेबल शंभूगढ़ प्रेमराज कांस्टेबल शंभूगढ़ पिंटू लाल जाट कांस्टेबल साइबर सेल टीम भीलवाड़ा थे। टीम ने मामले की जांच पड़ताल के बाद आज चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी सांवरलाल पूर्व में भी मारपीट की घटना में गिरफ्तार हो चुका है।

आज गिरफ्तार किये गये आरोपियों में रायरा निवासी सांवरलाल पुत्र नानूराम गुर्जर, कैलाश पुत्र श्रीराम गुर्जर, राजू पुत्र धर्मीचंद गुर्जर व लादू पुत्र कन्हैयालाल गुर्जर है। पुलिस अधीक्षक ने चार दिन में वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की भी घोषणा की है। विदित है कि वारदात के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दो बार थाने पर प्रदर्शन कर आसींद बंद की चेतावनी भी दी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम