भीलवाड़ा में इस तरह उड़ रहा कोरोना गाइडलाइन का मजाक

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के संक्रमण को लेकर सरकार लगातार गंभीर और चिंतित होने के बाद नए दिशा निर्देश जारी करते हुए सख्त निर्देश दे रही है तथा सभी भीलवाड़ा जिला कलेक्टर (Bhilwara District Collector) को गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने के लिए हिदायत दी जा रही है ।

इसी कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) तथा सरकार के आदेशों की पालना कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर में सख्ती बरती जाकर चालान बनाए जा रहे हैं जो अच्छी बात है लेकिन आश्चर्य की बात है कि जिले में सरकार के ही नुमाइंदे और राजनीतिक दल कोरोना गाइडलाइंस का खुला मजाक उड़ा रहे हैं।

ऐसा ही नजारा अभी जिले की रायपुर सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र (Raipur Sahada Assembly Constituency) की पंचायत समिति सुवाणा की बीलिया ग्राम पंचायत मे देखने को मिला जब विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक की गई जिसमें मैं तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कहीं की गई मैं सैनिटाइजर था और यहां तक की किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था ऐसे में भीलवाड़ा कैसे कोरोना से के संक्रमण से बच सकता है ।

 

क्या कोरोना की गाइडलाइन इन राजनीतिक दलों पर लागू नहीं होती या फिर कोरोना संक्रमण का प्रभाव इन राजनीतिक दलों के नेताओं पर नहीं होता केवल आमजन पर ही गाइडलाइन का डंडा चलता है ।
सुवाणा के बीलिया ग्राम पंचायत मे आयोजित बैठक मे

चित्तौडगढ के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने सुवाणा पंचायत समिति के बिलिया ग्राम पंचायत के कार्यकर्ताओं से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

साथ मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त 3 पंचायत के प्रभारी कुलदीप सिंह राजावत, पंचायत प्रभारी मोहन सिंह भाटी, ठाकुर साहब भवँर सिंह ,बिलिया ग्राम पंचायत घनश्याम बारेठ,पूर्व उप प्रधान दीपक व्यास, सरपंच कालू राम पारीक एवं पंचायत के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

 

इससे पूर्व भाजपा के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सासंद अरूण सिह की प्रेस वार्ता मे भी कोरोना गाइडलाइन की मजाक उड़ते हुए देखा जब वार्ता में मंच पर आसीन सांसद सुभाष बहेडिया को छोड़कर किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था जबकि उसी और सभी पत्रकारों ने मास्क लगा रखे थे और इस पर वार्ता के अंत में पत्रकारों ने इस पर व्यंग भी किया था

News Topic :Coronavirus,Bhilwara District Collector,Corona Guideline,Raipur Sahada Assembly Constituency

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम