भीलवाड़ा में दो स्कूलों की चैंकिग मिली कमियां, संस्था प्रधानो को मिली चेतावनी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा। जिले की 2 स्कूलों में आज मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में कमियां और खामियां पाई जाने पर दोनों विद्यालयों के संस्था प्रधानों को दिशा निर्देश और चेतावनी दी गई।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सी डी ईओ) ब्रह्मा राम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जिले के चितंबा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पर पाया कि विद्यालय की कक्षा कक्षों मैं विद्यार्थी बैठे हुए थे सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं थी तो साथ ही कक्षा कक्षा में पढ़ाने के लिए टीचर भी नहीं थे इस संबंध में जब संस्था प्रधान प्रिंसिपल रचना तिवारी से जानकारी चाही तो उन्होने बताया की कुछ शिक्षक अवकाश पर है इस पर उन्हे कहा गया की क्या अन्य शिक्षक से उनसे व्यवस्था करके खाली पढी क्लासो मे पढाने के लिए उनकी ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी आपकी है या ?

चौधरी ने बताया कि इसके अलावा निरीक्षण के दौरान कैशबुक,एसआर, सेवा अभिलेख अधूरे पाए गए इस पर प्रिंसिपल रचना तिवारी से जानकारी जाने पर वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाई तो वहीं विद्यालय में टॉयलेट गंदगी से अटे पड़े होने पर प्रिंसिपल तिवारी को साफ सफाई के लिए चेतावनी देते हुए दिशा निर्देश दिए।

सीडीपीओ चौधरी ने बताया कि इसके बाद भभाणा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया यहां पर भी ऐसा और वह सेवा अभिलेख अपूर्ण पाए गए जिसके बारे में संस्था प्रधान योगेश शर्मा से जानकारी मांगने पर व संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए इस पर उन्हें दिशा निर्देश देते हुए रिकॉर्ड को पूर्ण करने की बात कही

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम