भीलवाड़ा में दो सब्जी मंडियां नई बनेगी, सुबह की सब्जी मंडी होगी अत्याधुनिक

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News।भीलवाड़ा  नगर परिषद आयुक्त  दुर्गा कुमारी के निर्देशानुसार मंे राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के एसयूएसवी घटक के तहत गठित टाऊन वेंडिग कमेटी की बैठक शुक्रवार को नगर परिषद सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में नगर परिषद् क्षेत्र पुर में सब्जी मण्डी निर्माण के लिए उसे वेडिंग जोन में शामिल किया गया। साथ ही सुबह की सब्जी मण्डी, सांगानेर क्षेत्र में वेडिंग जोन के रूप मेें विकसित करने पर चर्चा की गई।

कमेटी सदस्य पार्षद विजय लढ्ढा ने कहा की पथ विक्रेताओं के लिए संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए।

जिसमें पीएम-स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्रत्येक पथ विक्रता का 10000 रू का लोन दिलवाया जावे। इसके लिए अधिक प्रसार प्रचार किया जावे तथा पार्षदों का सहयोग लिया जावे। साथ ही प्रत्येक पथ विक्रताओं को दी जा रही कोविड सहायता राशि हर पथ विक्रता को मिले।

सुबह की सब्जी मण्डी को अत्याधुनिक सुविधायुक्त बनाया जावे जिसमें एटीएम, डिस्पेसंरी, सुलभ शौचालय, पीने का शुद्ध पानी आदि की पूर्ण व्यवस्था हो।

जिला परियोजना अधिकारी अमृत लाल खटीक ने बताया कि इसके लिए शहर का सिटी वेडिंग प्लान बनाया जाकर निदेशालय स्तर से अनुमोदन करवाया जाकर उसे मूर्त रूप दिया जावेगा।

सिटी वेडिंग प्लान तैयार करने के लिए शीघ्र ही एजेन्सी का हायर किया जावेगा। बैंठक में सहायक नगर नियोजक राजेन्द्र गुप्ता व कन्हैयालाल खेतान, अर्पित माली, परिक्षित जैन, महावीर खिडिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम