भीलवाड़ा में  बसंत पंचमी पर 30 मेधावी बेटियों का सम्मान

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News। भीलवाड़ा जिला स्तरीय इंदिरा प्रियदर्षिनी पुरस्कार, गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के प्रमाण पत्र के वितरण का कार्यक्रम बसंत पंचमी पर मंगलवार को सेठ मुरलीधर मानसिंहका बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। माण्डल विधायक व पूर्व मंत्री रामलाल जाट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में 30 मेधावी बालिकाओं को पुरस्कार प्रमाण-पत्र दिये गये।

जिला स्तरीय समारोह में 30 बालिकाओं को इंदिरा प्रियदर्शनी पुरूस्कार प्रदान किये गये। 8 श्रेणियों में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 10 की 9 छात्राओं को 75-75 हजार एवं कक्षा 12 की 21 छात्राओं को 1-1 लाख रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप खाते में जमा करवाने के साथ ही प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इनके अलावा कक्षा 10 में 75 प्रतिषत या अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार एवं कक्षा 12 में 75 प्रतिषत या अधिक अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिये गये। कार्यक्रम में पार्षद ओम नराणीवाल, पूर्व सभापति श्रीमती मंजू पोखरणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रहलाद पारीक, कार्यक्रम संयोजक अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नारायण जागेटिया सहित अन्य उपस्थित रहे। मंगलवार को जिले के प्रत्येक ब्लाॅक पर भी कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम