भीलवाड़ा में बस स्टेण्ड के समीप अग्रवाल भवन में कल से 100 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara।भीलवाड़ा  कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप एवं भविष्य की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार, डीएमएफटी फंड, विधायक कोष एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से शुक्रवार 21 मई से बस स्टेण्ड स्थित अग्रवाल भवन में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया जा रहा है।

नकाते ने बताया कि कोविड गाईडलाइन के पालनानुसार आमजन हेतु कोई भी उद्घाटन समारोह नही रखा गया है।

इसी के तहत जिला कलक्टर ने गुरूवार शाम को अग्रवाल भवन में कोविड केयर सेंटर कीं मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कोविड केयर सेंटर में आॅक्सीजन सप्लाई, बेड, बिजली, पानी, आॅक्सीजन कंसंट्रेटर, रोशनी की व्यवस्था, नर्सिंग स्टेशन आदि सुविधाओ का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सा अधिकारी मुश्ताक खान, एसीएमएचओ सीपी गोस्वामी, पीएमओ डाॅ. अरूण गौड़ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम