Bhilwara News । ब्रह्माण्ड नायक भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर 5 अगस्त बुधवार से दिव्य भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है। इस शुभ अवसर पर पुरी दुनिया हर्ष का उल्लास है।
भीलवाड़ा जिले के गांव गांव तक दिपावली मनाई जाएगी। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विजय ओझा ने जानकारी देते हुए कहा की श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण 500 साल बाद लाखों रामभक्तों के बलिदान के बाद हो रहा है। इस शुभ मुहूर्त के अवसर पर पुरे जिले मैं भी आनंद उत्साह है।
विहिप जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामप्रकाश बहेडिया की अध्यक्षता मे बैठक हुई जिसमें प्रान्त कार्याध्यक्ष सुरेश गोयल, प्रान्त के वरिष्ठ पदाधिकारी ओमप्रकाश बुलिया, प्रान्त समरसता प्रमुख बद्री लाल सोमानी, प्रान्त धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख,बालमुकुंद शर्मा, भवानी शंकर जोशी, विभाग मंत्री गणेश प्रजापत, नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, बजरंग दल जिला संयोजक चेतन माली, सह नगर मंत्री सोम्य मेहता की उपस्थिति मे जिले की सम्पूर्ण जनता से आह्वान किया की दिपावली की तरह दिपोत्सव मनाये, घर घर रंगोली, दिपक, आरती, मिठाई, आदि हर्ष के कार्यक्रम कोरोना की महामारी को ध्यान मैं रखकर करे ।