भीलवाड़ा में बेटे और पत्नी की हत्या कर खेली खून से होली,आरोपी गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara। जिले के हनुमाननगर थाना क्षेत्र के अमरवासी गांव में होली के मौके पर एक व्यक्ति ने अपने पुत्र व पत्नी की हत्या कर खून से होली खेली । इस घटना से अमरवासी गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में सनसनी मच गई। हनुमाननगर थाना पुलिस ने शवों को देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां शवों का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया है। इस हत्याकांड को देखकर आरोपी की बेटी भावना घबरा कर बेहोश हो गई । जिसे परिजनों ने देवली अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

 

पुलिस ने बताया कि मृतक शिमला पत्नी छेलबिहारी (42) तथा राहुल (13)पुत्र छेलबिहारी मीणा निवासी अमरवासी है। दोनों की हत्या छेलबिहारी ने पत्थर व कुल्हाडी ए प्रहार से की। आरोपी छेलबिहारी ने अपने ही घर में पत्नी शिमला व पुत्र राहुल की हत्या कर दी। इसमें राहुल के गले को लुगड़ी से फंदा भी लगाया हुआ है। दोनों शवों के सिर पर चोट निशान सामने आया है।

अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों के सिर पर पत्थर से प्रहार किया गया। आरोपी छेल बिहारी वारदात को अंजाम देने के बाद वह बाहल्या पोल्या गांव में चला गया। जहां उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों की सूचना पर अमरवासी में ग्रामीणों व अन्य परिजनों ने घर में जाकर देखा तो खून से लथपथ शव दिखे। घटना की सूचना फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
पुलिस ने मौके पर जाकर शवों को राजकीय अस्पताल देवली की मोर्चरी में रखवाया।

आरोपी के एक पुत्र कार्तिक व पुत्री भावना घटनास्थल के समीप अपने दादा-दादी के साथ मकान में रहते थे। इस वजह से दोनों की जान बच गई। वो मौके पर पहुंची घटना देखकर भावना की तबीयत बिगड़ गई। जिसे ग्रामीणों ने देवली अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द किया हैं। आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम