भीलवाड़ा में अवैध खनन के विरूद्ध तीसरे दिन भी कार्रवाई, कलेक्टर नकाते ने खान माफियाओं के नाक में दम

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा / जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देशानुसार शनिवार को अवैध खनन कर्ताओं पर कठोर कार्रवाई की गई। उपखंड मजिस्ट्रेट बिजोलिया महेश चंद्र मान, तहसीलदार बिजोलिया शैतान सिंह, अधीक्षण खनिज अभियंता अरविंद कुमार, खनि अभियंता सतर्कता मुकेश मंगल, खनिज कार्य  कार्यदशक द्वितीय जोगाराम, प्रदीप कुमार वर्मा, राम कुमार शर्मा भू खनिज रक्षक, चंद्र वीर सिंह भू.अ.नि. सालावटिया, नानालाल धाकड़ भू.अ.नि. बिजोलिया खुर्द एवं भवंर लाल रेबारी भू.अ.नि. कांस्या एवं श्री नरेश धाकड़ पटवारी आरोली द्वारा बॉर्डर होमगार्ड के साथ खनन क्षेत्र बिजोलिया में भ्रमण किया गया। जिसमें मौके पर अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई एवं खातेदारी जमीन में अवैध खनन पाया गया उस जमीन को सिवायचक करवाने हेतु न्यायालय में धारा 177 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया।
जिला स्तरीय खनन दल की कार्यवाही
नयानगर एवं हेमनिवास क्षेत्र में मौके पर एक-एक खातेदारी क्वारीलाइसेन्स संख्या 35 एवं 208 में सीमांकन पीलर नहीं पाये गये तथा इन क्वारीलाइसेन्स क्षेत्र के बाहर अवैध खनन पाया गया।  4 मार्च को नयानगर क्षेत्र में निरीक्षण दल द्वारा आराजी संख्या 125 में 18900 टन खनिज सेण्डस्टोन का अवैध खनन रमेश धाकड एवं कैलाश धाकड द्वारा कराया जाना पाया गया तथा आराजी संख्या 103 में 1585 टन का अवैध खनन रतन भील के वारिसान द्वारा कराया जाना पाया गया। दोनो प्रकरणों में जांच की जाकर मौका पंचनामा बनाया गया तथा पुलिस थाना बिजौलियां में अवैध खननकर्ताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवायी गई। क्वारीलाईसेन्स संख्या 146 में मौके पर पिलर नहीं पाये जाने पर तथा सुखपुरा क्षेत्र में खातेदारी भूमि में क्वारीलाईसेन्स संख्या 204 को भी मौके पर पिलर नहीं पाये जाने पर सक्षम स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। 5 मार्च तक 9 एफआईआर दर्ज करवायी गई है।

परिवहन विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही

परिवहन विभाग के साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही में ओवरलोडिंग एवं अवैध परिवहन सैण्डस्टोन निर्गमन के संबंध में कठोर कार्यवाही की गई। जिनके अन्तर्गत 27 वाहनों को क्षमता से अधिक अर्थात ओवरलोडिंग होने पर 1,24,020 रूपये का जुर्माना वसूला गया जिसमें 10 ट्रक, 1 ट्रेलर आदि पर सख्त कार्यवाही करते हुये जुर्माना वसूला गया।

उपखण्ड न्यायालय में दर्ज प्रकरण

सदारामजी का खेड़ा व उदपुरीया ग्राम में खातेदारी भूमि में अवैध खनन पाये जाने पर उपखण्ड न्यायालय बिजौलियां में प्रकरण दर्ज किये गये।
उपखण्ड क्षेत्र बिजौलियां में आये 14 वीं बटालियन आर.ए.सी. के जवान
उपखण्ड क्षेत्र बिजौलियां में 14 वीं बटालियर आरएसी के जवानों ने उपखण्ड के विभिन्न-विभिन्न स्थानों में कैम्प लगाया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम