भीलवाड़ा में अधिवक्ता परिषद ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News। अधिवक्ता परिषद द्वारा महेश छात्रावास मे अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष रघुनंदन सिंह कानावत की अध्यक्षता में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया। जिसमे मुख्य वक्ता कुटुंब प्रबोधन प्रमुख भीलवाड़ा विभाग जग जितेंद्र सिंह व सुरेश पालीवाल तथा विशिष्ठ अतिथि सुरेश सुवालका थे।


अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष रघुनंदन सिंह कानावत, महासचिव राजेश सामरिया व अतिथियों द्वारा भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके पश्चात अधिवक्ता परिषद मीडिया प्रभारी पीरू सिंह गौड़ ने सभी अधिवक्ताओ का तिलक लगा कर स्वागत अभिनंदन किया।

मुख्य वक्ता जग जितेंद्र सिंह ने अखंड भारत के बारे में अधिवक्ताओ को संबोधित करते हुए बताया कि आज ही के दिन 14 अगस्त 1947 को देश का विभाजन हुआ था और पाकिस्तान नाम से एक अलग देश का निर्माण हुआ था।

पाकिस्तान 14 अगस्त के दिन अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। 15 अगस्त 1947 को भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इसी दिन महान क्रन्तिकारी, देशभक्त योगिराज मह्रिषी अरविन्द का जन्मदिन भी है।

15 अगस्त 1947 को मह्रिषी अरविन्द ने कहा था कि नियति ने इस भारत भूखंड को एक राष्ट्र के रूप में बनाया है और ये विभाजन अस्थायी है देश के लोगों को संकल्प लेना चाहिए की चाहे जैसे भी हो और चाहे कोई भी रास्ता अपनाना पड़े विभाजन समाप्त होंकर पुनः अखंड भारत का निर्माण होना चाहिए इसीलिए देश में प्रति वर्ष 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस मनाया जाता है और देश को पुनः अखंड और सम्पूर्ण बनाने का संकल्प करोड़ों देशवासियो द्वारा देश भर में मनाया जाता है।

मुख्य वक्ता सुरेश पालीवाल ने भारत की एकता, अखंडता व संप्रभुता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अखंड भारत का संकल्प प्रति वर्ष दोहराना इसलिए भी आवश्यक है ताकि हमें ये याद रहे की हमें पुनः जुड़कर एक होना है।

हम सबको आज इस बात का संकल्प लेना होगा कि इस प्राचीन राष्ट्र को पुनः अपना खोया हुआ गौरव प्राप्त कराने और एक संगठित,समृद्ध, शक्तिशाली सामर्थ्यवान राष्ट्र का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ाना ही हमारी नियति है जिसे अपने पुरुषार्थ से हमें प्राप्त करना है।

कार्यक्रम का संचालन परिषद के कोषाध्यक्ष आदित्य जाजपुरा ने किया। कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष कानावत ने सभी अधिवक्ताओ का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में कृष्णगोपाल सोलंकी, ओमप्रकाश लढ़ा, राघवेंद्रनाथ व्यास, राकेश जैन, अमित शर्मा, ललित कुमार वर्मा, दीपेश जैन, धर्मवीर सिंह कानावत, ओम निर्मल टाक सहित कई अधिवक्तागण मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम